लखनऊ: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह इस समय विवादों में हैं. 11 जून को वह केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर अपने संसदीय क्षेत्र में एक बड़ी जनसभा कर शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस रैली में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जमा होगी. इस शक्ति प्रदर्शन के कार्यक्रम का आयोजन खुद बृजभूषण शरण सिंह करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव शामिल होंगे.
11 जून को कैसरगंज में होने वाली इस रैली की तैयारियां शुरू हो गई हैं जिसे 5 जून को होने वाली जनचेतना रैली से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि इस रैली को रद्द कर दिया गया था. सियासी जानकारों की मानें तो कैसरगंज रैली में अब बृजभूषण शरण सिंह अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे. बृजभूषण शरण सिंह के निजी सचिव संजीव सिंह ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां शक्ति प्रदर्शन करती रहती हैं, जिनसे लोग जुड़ते रहते हैं. इस रैली में हमारे विरोधी बौने हैं.
बृजभूषण सिंह के निजी सचिव संजीव सिंह ने बताया कि बृजभूषण शरण सिंह ही 11 तारीख को होने वाली रैली की अगुवाई करेंगे. पहलवानों के जरिए लगाए जा रहे आरोपों पर उन्होंने कहा कि वह किसी विवाद से नहीं घिरे जबकि झूठ के आधार पर उनपर आरोप लगाए गए हैं. वह आगे कहते हैं कि आरोपों को यदि कोई विवाद मानता है तो मैं बता दूं कि वह (बृजभूषण शरण सिंह) आईने की तरह साफ और दूध की तरह पवित्र हैं. उन्होंने कहा कि ये बात आने वाले समय में स्पष्ट हो जाएगा.
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा
भारत की बैडमिंटन स्टार और दो बार रह चुकी ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 22…
यह मामला देहरादून के रायपुर इलाके का है जहां दो लड़कियों के बीच झगड़े की…
कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले…
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को स्पष्ट रूप से कहा कि भारत अपने निर्णयों…
श्मशान मंदिर की घटना पर इस्कॉन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ और सिंगर एपी ढिल्लों की इंस्टग्राम पर…