नई दिल्ली : नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के करीब 30 पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. रेसलर विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाया था कि लखनऊ में उनका एक घर है इसलिए वहाँ कैंप लगवाया जाता है. इससे लड़कियों का शोषण आसानी से किया जा सकता है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि बृजभूषण का ये घर कहां है और क्या वह वहां पर ठहरते हैं?
बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह की कोठी का पता 139 लक्ष्मणपुरी है जिसमें बृजभूषण से लेकर उनके विधायक बेटे प्रतीक भूषण का आना जाना है. परिवार के तमाम लोग भी यहां आते जाते रहते हैं. 30 सालों से कोठी की रखवाली करने वाले सुग्रीव सिंह ने मीडिया को बताया कि सांसद जी और विधायक भैया तो आते रहते हैं. यहां कई बार गोंडा से भी कुछ लोग आकर रुकते हैं लेकिन खिलाड़ियों के आकर रुकने के सवाल पर उसने इनकार कर दिया. सुग्रीव ने बताया कि हाँ इस कोठी में कभी-कभी पुरुष खिलाडी जरूर आते हैं लेकिन कोई महिला आकर नहीं रुकी.
बृजभूषण शरण सिंह की संपत्ति की बात करें तो उनके पास करे एक करोड़ 57 लाख से अधिक की चल संपत्ति दर्ज की गई है. इसके अलावा उनकी पत्नी केतकी सिंह 2 करोड़ 54 लाख से अधिक चल संपत्ति की मालकिन हैं. कुल मिलाकर बृजभूषण शरण सिंह और उनकी पत्नी के नाम पर 4 करोड़ 12 लाख से ज़्यादा चल संपत्ति है.
इसके अलावा उनके पास गोंडा के तरबगंज में 25 लाख की कीमत का 4 एकड़ का खेत है. 10690 स्क्वेयर फ़ीट का लखनऊ के शेखपुरा गांव में प्लॉट है, जो 25 लाख का बताया जाता है. गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार और लखनऊ के कसैला में उनके एक करोड़ की कीमत के 2 मकान हैं. उनकी कुल संपत्ति 2करोड़ 43लाख की है. यह संपत्ति बृजभूषण शरण सिंह के नाम पर दर्ज है.
इतना ही नहीं उनके पास 5 लाइसेंसी हथियार हैं, जिसमें रिपीटर जैसा हथियार भी शामिल है. उनकी पत्नी के पास भी एक पिस्टल, एक राइफल और एक रिपीटर बंदूक है. गाड़ियों में भी उनकी शान कम नहीं है जहां बृजभूषण सिंह के पास एक एंडेवर और एक स्कॉर्पियो है. उनके पत्नी केतकी सिंह के नाम एक टोयोटा और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…