लोकसभा चुनाव के टिकट को लेकर बोले बृजभूषण सिंह, हमने कभी अमित शाह से टिकट नहीं मांगा

नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद बृजभूषण सिंह पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चा में बने हुए है. भारतीय पहलवान कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले लगभग एक महीने से धरना दे रहे है. पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर आरोप लगाया है कि ये खिलाड़ियों का यौन शोषण करते थे. इसी बीच बृजभूषण सिंह ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को लेकर बयान दिया है.

अमित शाह ने चुनाव लड़ने को कहा- सिंह

सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि जब हमको 2014 का लोकसभा का टिकट मिला था तो हमने अमित शाह से कहा था कि हम चुनाव नहीं लड़ना चाहते है. लेकिन अमित शाह ने कहा कि आप को चुनाव लड़ना है. इसी क्रम में उन्होंने अपने बेटे को टिकट मिलने पर कहा कि हमने बेटे के लिए भी टिकट कभी नहीं मांगा लेकिन प्रतीक को भी गोंडा से टिकट दे दिया. अमित शाह ने खुद ही टिकट दिया था और वह चुनाव जीत गया.

खाप पंचायत की बैठक में पहुंची साक्षी मलिक

वहीं प्रदर्शन की आगे की रूपरेखा को तैयार करने के लिए आज तीन राज्यों की खाप पंचायतें महम की चौबीसी चबूतरे पहुंची है. इस दौरान महापंचायात में साक्षी मलिक के साथ उनके पति और पहलवान सत्यव्रत कादियान भी पहुंचे. इस दौरान साक्षी ने खाप के सामने आपनी बात रखते हुए कहा कि, उन्हें अपने विरोध प्रदर्शन में खाप की जरूरत हैं. हम लोगों को आंदोलन करते हुए एक महीना होने वाले है, लेकिन अभी तक हम लोगों को न्याय नहीं मिला है.

साक्षी मलिक ने क्या कहा ?

साक्षी मलिक ने कहा कि, हम लोगों की मांग है कि बृजभूषण शरण सिंह को फेडरेशन से निकाला जाए. वह खिलाड़ियों के मेडल को 15 रुपए का बता रहा है. उसके ऐसे बयान उसकी मानसिकता पर सवाल खड़े करता है. साक्षी ने सभी खाप पंचायचों से कहा कि आप सभी लोग 23 मई को इंडिया गेट में होने जा रहे कैंडल मार्च में आए और हमारा साथ दें. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को ये लड़ाई शांति से लड़नी है.

2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा

Tags

Amit Shahbjpbrijbhushan sharan singhBrijbhushan Sharan Singh On Amit ShahBrijbhushan Sharan Singh RowINKHABAR POLITICAL NEWSjantar mantarWrestlers protestअमित शाहअमित शाह पर बृजभूषण शरण सिंहजंतर मंतरपहलवानों का विरोधबीजेपीबृजभूषण शरण सिंहबृजभूषण शरण सिंह विवाद
विज्ञापन