Brij Bhushan Singh on WFI Suspension: 'मैं कुश्ती से नाता तोड़ चुका हूं..' , संघ की मान्यता रद्द होने पर बृजभूषण सिंह ने कही ये बात

नई दिल्ली: रविवार (24 नवंबर) को खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ की नई संस्था की मान्यता रद्द कर दी. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्‍यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय स‍िंह के अध्‍यक्ष बनने के बाद से लगातार विवाद हो रहे थे. साक्षी मलिक ने संयास ले लिया और बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री लौटा दिया था. वहीं, विरेंद्र सिंह ने भी अपनी पद्मश्री लौटाने की घोषणा कर दी थी. अब इस पूरे मामले पर बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh on WFI Suspension) का बयान आया है.

बृजभूषण सिंह ने क्या कहा?

बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh on WFI Suspension) ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि पहले दिन से इस पूरे मामले में राजनीति हो रही है. इस राजनीति में कांग्रेस और टुकड़े- टुकड़े गैंग शामिल थे. बृजभूषण ने कहा कि मैं कुश्ती के भरोसे इस जगह पर पहुंचा हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संजय सिंह और मैं सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं.

‘मैं लोकसभा चुनाव की तैयारी में व्यस्त’

मीडिया से बातचीत करते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि सरकार की इच्‍छा और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही महासंघ का चुनाव हुआ है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि हम नए पदाधिकारियों को कह देंगे कि अपना ऑफिस खोज लें. उन्होंने कहा कि मैं कुश्ती से रिश्ता तोड़ चुका हूं. मैं अभी आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में व्यस्त हूं. अब आगे क्या करना है, ये फेडेरेशन के लोग तय करेंगे.

यह भी पढ़ें: WFI: खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को किया सस्पेंड, संजय सिंह का अध्यक्ष पद भी गया हाथ से

Tags

Brij BhushaBrij Bhushan Singh on WFI Suspensionnarendra modiPM modisakshee malikkhsakshi malikSakshi Malik latest NewsSakshi Malik Updatessanjay singhsports ministryvinesh phogatWFI chief Sanjay Singh SuspendedWFI Suspensionखेल मंत्रालयडब्ल्यूएफआई अपडेटडब्ल्यूएफआई निलंबनडब्ल्यूएफआई लेटेस्‍ट न्‍यूजसाक्षी मलिकसाक्षी मलिक अपडेटसाक्षी मलिक लेटेस्‍ट न्‍यूज
विज्ञापन