नई दिल्ली: रविवार (24 नवंबर) को खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ की नई संस्था की मान्यता रद्द कर दी. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद से लगातार विवाद हो रहे थे. साक्षी मलिक ने संयास ले लिया और बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री लौटा दिया था. वहीं, विरेंद्र सिंह ने भी अपनी पद्मश्री लौटाने की घोषणा कर दी थी. अब इस पूरे मामले पर बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh on WFI Suspension) का बयान आया है.
बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh on WFI Suspension) ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि पहले दिन से इस पूरे मामले में राजनीति हो रही है. इस राजनीति में कांग्रेस और टुकड़े- टुकड़े गैंग शामिल थे. बृजभूषण ने कहा कि मैं कुश्ती के भरोसे इस जगह पर पहुंचा हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संजय सिंह और मैं सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं.
मीडिया से बातचीत करते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि सरकार की इच्छा और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही महासंघ का चुनाव हुआ है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि हम नए पदाधिकारियों को कह देंगे कि अपना ऑफिस खोज लें. उन्होंने कहा कि मैं कुश्ती से रिश्ता तोड़ चुका हूं. मैं अभी आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में व्यस्त हूं. अब आगे क्या करना है, ये फेडेरेशन के लोग तय करेंगे.
यह भी पढ़ें: WFI: खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को किया सस्पेंड, संजय सिंह का अध्यक्ष पद भी गया हाथ से
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…