अररिया/पटना: बिहार के अररिया में 12 करोड़ की लागत से तैयार हुआ पुल मंगवार (18 जून) को उद्घाटन से पहले ही ढह गया. सिकटी में बकरा नदी पर बनाए गए इस पुल से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलने वाली थी, लेकिन ये उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हो गया. बता दें कि पुल के […]
अररिया/पटना: बिहार के अररिया में 12 करोड़ की लागत से तैयार हुआ पुल मंगवार (18 जून) को उद्घाटन से पहले ही ढह गया. सिकटी में बकरा नदी पर बनाए गए इस पुल से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलने वाली थी, लेकिन ये उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हो गया. बता दें कि पुल के गिरने पर लोगों में काफी गुस्सा है. iTV नेटवर्क ने इस मामले को लेकर एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं कि सर्वे में लोगों ने इस घटना पर क्या प्रतिक्रिया दी है…
तकनीकी खामी- 10%
घटिया निर्माण सामग्री- 35%
भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी- 54%
कह नहीं सकते- 1%
ठेकेदार- 23%
अधिकारी- 13%
सरकार- 13%
इनमें से सभी- 49%
कह नहीं सकते- 2%
पूरी लागत वसूली जाए- 25%
ब्लैक लिस्टेड किया जाए- 14%
आपराधिक मुकदमा चले- 54%
कह नहीं सकते- 7%
हाँ- 95%
नहीं- 2%
कह नहीं सकते- 3%
Araria Bridge Collapse: 12 करोड़ की लागत से बन रहा अररिया पुल नदी में समाया