Advertisement

अररिया में उद्घाटन से पहले ढहा पुल, iTV सर्वे में लोग बोले- भ्रष्टाचारियों से वसूली जाए पूरी लागत

अररिया/पटना: बिहार के अररिया में 12 करोड़ की लागत से तैयार हुआ पुल मंगवार (18 जून) को उद्घाटन से पहले ही ढह गया. सिकटी में बकरा नदी पर बनाए गए इस पुल से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलने वाली थी, लेकिन ये उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हो गया. बता दें कि पुल के […]

Advertisement
अररिया में उद्घाटन से पहले ढहा पुल, iTV सर्वे में लोग बोले- भ्रष्टाचारियों से वसूली जाए पूरी लागत
  • June 19, 2024 10:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

अररिया/पटना: बिहार के अररिया में 12 करोड़ की लागत से तैयार हुआ पुल मंगवार (18 जून) को उद्घाटन से पहले ही ढह गया. सिकटी में बकरा नदी पर बनाए गए इस पुल से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलने वाली थी, लेकिन ये उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हो गया. बता दें कि पुल के गिरने पर लोगों में काफी गुस्सा है. iTV नेटवर्क ने इस मामले को लेकर एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं कि सर्वे में लोगों ने इस घटना पर क्या प्रतिक्रिया दी है…

बिहार के अररिया में निर्माणाधीन पुल उद्घाटन से पहले ढह गया, क्या वजह मानते हैं?

तकनीकी खामी- 10%
घटिया निर्माण सामग्री- 35%
भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी- 54%
कह नहीं सकते- 1%

अररिया में निर्माणाधीन पुल ढहने का बड़ा गुनहगार आप किसे मानते हैं?

ठेकेदार- 23%
अधिकारी- 13%
सरकार- 13%
इनमें से सभी- 49%
कह नहीं सकते- 2%

पुल गिरने की घटनाओं में भ्रष्टाचार के दोषियों पर क्या एक्शन होना चाहिए?

पूरी लागत वसूली जाए- 25%
ब्लैक लिस्टेड किया जाए- 14%
आपराधिक मुकदमा चले- 54%
कह नहीं सकते- 7%

क्या आप सरकारी ठेकों में कमीशनखोरी को एक बड़ी समस्या मानते हैं?

हाँ- 95%
नहीं- 2%
कह नहीं सकते- 3%

यह भी पढ़ें-

Araria Bridge Collapse: 12 करोड़ की लागत से बन रहा अररिया पुल नदी में समाया

Advertisement