उज्जैन: देशभर में इस वक़्त बिजली संकट छाया हुआ है. कई राज्यों में लोगों को बिजली संकट की वजह से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली संकट के बीच मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जिसे सुन आप गुदगुदा जाएंगे। दरअसल, यहां अंधेरे के कारण शादी में […]
उज्जैन: देशभर में इस वक़्त बिजली संकट छाया हुआ है. कई राज्यों में लोगों को बिजली संकट की वजह से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली संकट के बीच मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जिसे सुन आप गुदगुदा जाएंगे। दरअसल, यहां अंधेरे के कारण शादी में होने वाली रस्म के दौरान दुल्हनों के दूल्हे बदल गए. जब अचानक रस्म के दौरान लाइट गई तो दुल्हन और उनके परिजन भौचक्के रह गए, जिसके बाद फेरे के दौरान हुई गलती को ठीक किया गया.
उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना के असलाना गांव में रमेशलाल की तीन बेटियों और एक बेटे की शादी थी. रविवार को रमेशलाल की 2 बेटियों की शादी दंगवाड़ा के भोला और गणेश से हुई. बारात आने के बाद रात करीब 11;30 बजे माता पूजन की रस्म के दौरान अचानक बत्ती गुल हो गई और दोनों दुल्हनों ने अलग-अलग दूल्हे के हाथ पकड़ कर पूजा संपन्न की. करीब 1 घंटे बाद जब बिजली आई तो परिवार वालों ने देखा कि दूल्हे की अदला-बदली हो गई है. हालांकि इसके बाद सुबह 5 बजे फेरे के दौरान इस गलती को ठीक कर लिया गया और तय रिश्ते के आधार पर ही दूल्हों के साथ दुल्हनों के सात फेरे करवाए गए.
गावं वालों ने बताया कि बिजली संकट की समस्या हर रोज की है. यहां घंटो बिजली गुल रहती है और प्रशासन चुप-चाप बैठा रहता है.
य़ह भी पढ़े:
एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा