Breaking News Live Updates: बिहार में आई भयानक बाढ़ के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को फोन कर हालात का जायजा लिया है और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. बिहार के 18 जिले बाढ़ से प्रभावति हैं. इसके अलावा जानें देश-विदेश की खबरों के अपडेट्स.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के चेन्नई में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सुबह 09:15 बजे चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, भाजपा के वरिष्ठ नेता पोन राधाकृष्णन, एच राजा और अन्नाद्रमुक और भाजपा के कई मंत्रियों और विधायकों ने शहर में उनका स्वागत किया. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान – मद्रास (आईआईटी-एम) परिसर में जाने से पहले, प्रधान मंत्री ने हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि देश में एकल-उपयोग प्लास्टिक से बचने के लिए लोगों की जिम्मेदारी थी.
आईआईटी-मद्रास कैंपस में, पीएम मोदी ने रविवार को संपन्न हुए सिंगापुर इंडिया हैकथॉन, 2019 के प्रतिभागियों को संबोधित किया. उन्होंने विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह में भी भाग लिया. इसके बाद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 11 बजे के आसपास छात्र गतिविधि केंद्र में संस्थान के स्नातक बैच के लिए दीक्षांत समारोह को संबोधित किया. पीएम नरेंद्र मोदी के आईआईटी मद्रास में आज चेन्नई पहुंचने पर दो हैशटैग चल रहे हैं. इसमें पहले #gobackmodi चल रहा था. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस नारे के साथ कहा कि पीएम मोदी वापस जाएं. इसके बाद #TNWelcomesPMModi भी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. इस दूसरे ट्रेंड में पीएम मोदी का तमिलनाडु में स्वागत किया जाने लगा.
Chennai: Prime Minister Narendra Modi arrives at IIT-Madras. He will participate in the prize distribution ceremony of Singapore-India Hackathon and will watch the exhibition on IIT-Madras research park start-ups. pic.twitter.com/Az4lEuyJZ6
— ANI (@ANI) September 30, 2019
#WATCH "My young friends here solved many problems today. I specially like the solution about camera to detect who is paying attention. I will talk to my Speaker in the Parliament. I am sure it will be very useful to Parliament", says PM at Singapore-India Hackathon at IIT-Madras pic.twitter.com/mheXdLaPGo
— ANI (@ANI) September 30, 2019