Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BREAKING: बिहार के पूर्णिया में रिमांड होम में फायरिंग, 2 कैदी की मौत और 5 फरार

BREAKING: बिहार के पूर्णिया में रिमांड होम में फायरिंग, 2 कैदी की मौत और 5 फरार

बिहार के पूर्णिया जिले में सुधार गृह यानी रिमांड रूम में फायरिंग की बड़ी वारदात हुई जिसमें एक बाल कैदी ने सुधार गृह में फायरिंग कर बाल कैदी और हाउस फादर को मार डाला. वहीं आरोपी तमचे के बलबूते पर 4 कैदियों को छुड़वाकर भाग गया.

Advertisement
firing
  • September 19, 2018 8:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना.बिहार के पूर्णिया जिले में सुधार गृह यानी रिमांड रूम में फायरिंग की बड़ी वारदात हुई जिसमें एक बाल कैदी ने दो लोगों पर फायरिंग की. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक नाबालिग है और हाउस फादर हैं. आरोपियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया और 5 कैदी भगाने में कामयाब हो गए हैं. इस घटना ने पूरे प्रशासन को हिला कर रख दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार को कुछ कैदी रिमांड होम में बैडमिंटन खेल रहे थे. तभी अचानक कमरे में गोली चलने की आवाज आई तो ड्यूटी पर मौजूद पुलिस ने तुरंत अंदर जाकर देखा तो बाल कैदी खून से लथपथ कमरे में गिरा हुआ था. वहीं गोली चलाने वाले बाल कैदी ने तमचे के बलबूते पर जेल का मुख्य गेट खुलवाया और 4 अन्य कैदियों को छुड़वा कर भाग गया.

मृतक बाल कैदी मधेपुरा का रहने वाला था. वहीं हाउस फादर का नाम बिजेंदर कुमार बताया जा रहा है. जो बिहार के गठबनैली के ही रहने वाले थे. रिमांड होम की इस घटना ने पुलिस प्रशासन को सकते में ला दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. हालांकि भागे हुए 5 कैदियों का फिलहाल कुछ पता नहीं चला है.

रेवाड़ी के बाद अब फरीदाबाद में गैंगरेप, सड़क पर टहल रही लड़की को 4 युवकों ने बनाया हवस का शिकार

हड़ताल पर उतरे जानवरों सी जिंदगी जी रहे अमेरिकी जेलों के कैदी, बोले- गुलामी से पाना है छुटकारा

Tags

Advertisement