सूरमा कभी मरते नहीं… गोगामेड़ी की बेटी ने हत्यारों को ललकारा, कहा- पापा की तरह संभालूंगी करणी सेना

जयपुर: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान में बवाल जारी है. प्रदेश में शहर दर शहर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग आरोपियों के एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं. इस बीच गुरुवार को गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान लोगों का बड़ा हुजूम देखने […]

Advertisement
सूरमा कभी मरते नहीं… गोगामेड़ी की बेटी ने हत्यारों को ललकारा, कहा- पापा की तरह संभालूंगी करणी सेना

Vaibhav Mishra

  • December 8, 2023 11:03 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

जयपुर: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान में बवाल जारी है. प्रदेश में शहर दर शहर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग आरोपियों के एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं. इस बीच गुरुवार को गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान लोगों का बड़ा हुजूम देखने को मिला. अंतिम संस्कार के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा. इन सबके बीच गोगामेड़ी की बेटी उर्वशी ने मीडिया से बात कहा कि आज चारो ओर पुलिस ही पुलिस है, लेकिन पापा जब जिंदा थे तो उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी गई थी. अगर सरकार ने पापा को सुरक्षा दी होती तो आज हमारे परिवार को ये दिन नहीं देखना पड़ता.

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अंत्येष्टि के दौरान उनकी बेटी उर्वशी ने मीडिया से बात करते हुए राजस्थान पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गोगामेड़ी की बेटी ने कहा कि आज सब यहां पर इसलिए इकट्ठा हुए हैं क्योंकि मेरे पापा की गद्दारों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. उर्वशी गोगामेड़ी ने कहा कि जिन्होंने भी ये किया है उन्हें फांसी होनी चाहिए. अगर मेरी माताओं और बहनों को मेरी जरूर हुई तो मैं आधी रात में भी धरना स्थल पर खड़ी हुई मिलूंगी.

पापा की तरह करणी सेना संभालूंगी

उर्वीश गोगामेड़ी ने अपने पिता के हत्यारों को ललकारते हुए कहा कि अगर बदमाश सोच रहे हैं कि मेरे पिता की हत्या करने से पूरा परिवार में डर जाएगा और दबाव में आ जाएगा तो ऐसा नहीं होगा. सूरमा कभी नहीं मरते हैं, वो अमर होते हैं. कुछ महीने पहले ही मेरे पापा को पाकिस्तान से धमकियां मिली थीं. इसके बाद पापा ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग भी की थी, लेकिन उनकी मांग को अनसुना कर दिया गया. आज जब उनकी हत्या हो गई है तो यहां चारों तरफ पुलिस ही पुलिस दिखाई दे रही है. उर्वशी ने आगे कहा कि मेरे पिता के साथ जो भी हुआ है उसके लिए सीधे तौर पर सरकार जिम्मेदार है. अगर उन्हें पहले सुरक्षा दे दी गई होती तो आज ये दिन नहीं देखना पड़ता.

यह भी पढ़ें-

Sukhdev Singh Gogamedi: कौन हैं सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, जानें कैसे बनी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना

Advertisement