BRAIN ISSUES: दिमाग की सेहत को लेकर महत्वपूर्ण बातें, जानें इससे संबंधी बीमारियां

नई दिल्ली: इंसानों का दिमाग(BRAIN ISSUES) सभी जीव-प्राणियों से अलग होता है। यह बॉडी का कंट्रोल सेंटर होता है, जो कि नर्वस सिस्टम का प्रमुख हिस्सा है। सभी विचार, याददाश्त, गतिविधि और बोलना इसी से संचालित होता है। इसमें छोटी-सी गड़बड़ी भी खतरनाक साबित हो सकती है। ​दिमाग की कुछ बड़ी बीमारियों के बारे में […]

Advertisement
BRAIN ISSUES: दिमाग की सेहत को लेकर महत्वपूर्ण बातें, जानें इससे संबंधी बीमारियां

Shiwani Mishra

  • December 5, 2023 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: इंसानों का दिमाग(BRAIN ISSUES) सभी जीव-प्राणियों से अलग होता है। यह बॉडी का कंट्रोल सेंटर होता है, जो कि नर्वस सिस्टम का प्रमुख हिस्सा है। सभी विचार, याददाश्त, गतिविधि और बोलना इसी से संचालित होता है। इसमें छोटी-सी गड़बड़ी भी खतरनाक साबित हो सकती है। ​दिमाग की कुछ बड़ी बीमारियों के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। इन स्वास्थ्य समस्याएं को नजरअंदाज करने पर दिमाग को भारी डैमेज हो सकता है। जिसके कारण दिमाग काम करना बंद कर सकता है।

मस्तिष्क संबंधी बीमारियां-

– दिमाग, स्पाइनल कॉर्ड
– याददाश्त जाना
– मांसपेशियों में ऐंठन
– सुन्नता होना
– कमज़ोरी
– अल्जाइमर रोग
– ब्रेन ट्यूमर

मस्तिष्क संबंधी बिमारियों के लक्षण-

– व्यवहार में अचानक बदलाव

– पैसे गिनने में हो रही परेशानी

– किसी से बात करते समय परेशानी

– डिसक्लेमर

मस्तिष्क संबंधी बीमारियों का उपचार

मस्तिष्क संबंधी बीमारियों(BRAIN ISSUES) का कोई इलाज नहीं है। हालांकि अक्सर लक्षणों को नियंत्रित करने के लिए दवाओं का उपयोग शामिल होता है और सर्जरी की भी सलाह दी जा सकती है। इन विकारों वाले सभी रोगियों को दवाओं के साथ-साथ नियमित शारीरिक गतिविधियाँ, जीवनशैली में बदलाव, एरोबिक व्यायाम और अधिक आराम करने की सलाह दी जाती है।

 

यह भी पढ़े: Public Sector Bank Holidays: बैंक कर्मचारियों का नया साल रहेगा खुशियों से भरा, संसद में दी जानकारी

Advertisement