Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BPSC परीक्षा का पेपर लीक? गुस्साए डीएम ने अभ्यर्थी को जड़ा थप्पड़

BPSC परीक्षा का पेपर लीक? गुस्साए डीएम ने अभ्यर्थी को जड़ा थप्पड़

पटना स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी बीपीएससी परीक्षा में पेपर लीक का आरोप लगा रहे थे. फिर से परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद हंगामा बढ़ गया.

Advertisement
patna dm slapped bpsc candidate
  • December 13, 2024 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

पटना: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आज संपन्न हुई. परीक्षा के दौरान पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा हो गया। परीक्षा केंद्र पर छात्र प्रदर्शन के दौरान पेपर लीक का आरोप लगा रहे थे. मौके पर पहुंचे पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने छात्रों को शांत कराने की कोशिश की। इसी दौरान उन्होंने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ दिया।

विवाद की शुरुआत

बता दें अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रश्न पत्र देरी से दिए गए और देरी के बावजूद उन्हें परीक्षा में अतिरिक्त समय नहीं दिया गया. इसके साथ ही अभ्यर्थियों का आरोप है कि प्रश्न पत्र की सील सही तरीके से नहीं लगी थी, यानी कि पेपर लीक हुआ.

DM ने अभ्यर्थी को मारा थप्पड़

मौके पर पहुंचे पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने छात्रों को शांत कराने की कोशिश की। इसी दौरान उन्होंने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद छात्रों का गुस्सा बढ़ गया और वे बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण उनकी परीक्षा प्रभावित हुई है और परीक्षा फिर से आयोजित कराई जाए।

डीएम ने दी सफाई

जिलाधिकारी ने बताया कि बापू परीक्षा केंद्र पर 12 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा हो रही थी। एक हॉल में 273 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था थी, लेकिन प्रश्न पत्रों की पेटी में केवल 192 प्रश्न पत्र पहुंचे। बाकी प्रश्न पत्र दूसरे हॉल से लाए गए। डीएम ने यह भी स्वीकार किया कि प्रश्न पत्र समय पर न मिलने से छात्र नाराज हुए। हालांकि डीएम द्वारा छात्र को थप्पड़ मारने से विवाद बढ़ गया है और छात्रों के बीच भारी आक्रोश है.

ये भी पढ़ें: Allu Arjun Arrested: फंस गये ‘ पुष्पा 2’ स्टार अल्लू अर्जुन, कोर्ट ने भेजा 14 दिन के लिए जेल

Advertisement