BPSC Civil Service Result 2018-19: बिहार लोक सेवा आयोग सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2018 का रिजल्ट फरवरी में जारी कर सकता है. दिसंबर में आयोजित हुए इस परीक्षा में करीबन पांच लाख कैंडिडेटों ने भागीदारी की थी. जो इस समय रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. प्री का रिजल्ट आने के बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी.
पटना. BPSC Civil Service Result 2018-19: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)जल्द ही बीपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी करेगा. यह रिजल्ट बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइड @ bpsc.bih.nic पर जारी किया जाएगा. बीपीएससी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट बीपीएससी की वेबसाइड से अपना रिजल्ट डाउलनोड कर सकेंगे.
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीपीएससी फरवरी के शुरुआती 10 दिनों के भीतर सिविल सेवा प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. संभावना है कि बीपीएससी 64वीं सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2018 का रिजल्ट चार फरवरी से 9 फरवरी के बीच में जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2018 की आंसर की 27 दिसंबर को जारी कर चुका है.
गौरतलब हो कि साल 2018 में आयोजित हुई बीपीएससी की परीक्षा में करीबन पांच लाख परीक्षार्थियों ने भागीदारी की थी. 16 दिसंबर 2018 को बीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा बिहार के 35 जिलों में आयोजित हुई थी. इस परीक्षा के लिए कुल 808 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. बता दें कि साल 2018 में बीपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के जरिए 1465 रिक्त पदों को भरा जाना है.
फरवरी में बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन प्रीलिम्स परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी होने के बाद बीपीएससी मुख्य परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेटों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड भेजा जाएगा. संभावना है कि फरवरी के अंत में या मार्च की शुरुआत में बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है. जिसके बाद बीपीएससी मुख्य परीक्षा का एक्जाम डेट घोषित किया जाएगा.