नई दिल्ली: देश में समलैंगिक विवाह पर बहस जारी है। इस दौरान कॉफी कंपनी स्टारबक्स (Starbucks) ने एक ऐसा ऐड जारी कर दिया है, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। इतना ही नहीं ऐड के विरोध में ट्विटर पर #BoycottStarbucks ट्रेंड करने लगा। हाल ही में स्टारबक्स ने एक नया ऐड जारी किया है, जिसका लक्ष्य ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की समझ और स्वीकृति को बढ़ावा देना है। इस विज्ञापन में एक ट्रांसजेंडर महिला की कहानी बताई गई है जो लंबे वक्त तक अलग रहने के बाद अपने माता-पिता के साथ फिर से जुड़ जाती है।
दरअसल इस ऐड ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। जानकारी के मुताबिक 10 मई को स्टारबक्स ने ‘#ItStartsWithYourName’ हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर इस ऐड के वीडियो को रिलीज किया था। इस विज्ञापन में स्टारबक्स में एक बुजुर्ग दंपति बैठे नजर आ रहे है। साथ ही वो अपने बेटे अर्पित के आने का बेसब्री इंतजार कर रहे होते हैं, लेकिन वहां अर्पित की जगह अर्पिता की एंट्री होती है। बता दें कि उनका बेटा अर्पित ही अर्पिता है, जिसने अपना लिंग परिवर्तन करवा लिया है और अब वह लड़की बन चुका है। दरअसल पिता अपने बच्चे के निर्णय से परेशान और असहज नजर आते हैं, लेकिन मां उन्हें यह कहकर सांत्वना देने का प्रयास करते है, कृपया अभी गुस्सा न करें, पहले उसकी बात सुन तो लें।
दरअसल अब स्टारबक्स के इसी ऐड को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रही है और कंपनी पर ‘समलैंगिक विवाह’ और ‘लिंग परिवर्तन’ को बढ़ावा देने का आरोप लगातार लगा रहे है। इस ऐड पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इतना ही नहीं रिटायर्ड आईएएस एम नागेश्वर राव ने ट्वीट कर लिखा- Starbucks India आप यहां बिजनेस करने आए हैं या बकवास को प्रमोट करने? वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा कि भारत में केवल अपनी कॉफी बेचिए, मुफ्त की सलाह नहीं।
ये भी पढ़ें
चीन का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट J-35 अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदगी…
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सैलून समेत पांच दुकानों को…
एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना पर मेहरबान हो गई है। शिंदे…
सर्दी के मौसम में रजाई या कम्बल लपेटकर सोना चाहिए ताकि शरीर गर्म रहे. इंसान…
अगर आपके फेसबुक पर दो पेज एक जैसे नाम और मकसद के साथ हैं, तो…
रायगढ़ के स्टेशन चौक के पास एक कार ने बछड़े को टक्कर मार दी. टक्कर…