Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘Boycott Starbucks’: स्टारबक्स हुआ ट्रोल, लिंग परिवर्तन से जुड़ा ऐड वायरल, लोगो ने लगाए ये आरोप

‘Boycott Starbucks’: स्टारबक्स हुआ ट्रोल, लिंग परिवर्तन से जुड़ा ऐड वायरल, लोगो ने लगाए ये आरोप

नई दिल्ली: देश में समलैंगिक विवाह पर बहस जारी है। इस दौरान कॉफी कंपनी स्टारबक्स (Starbucks) ने एक ऐसा ऐड जारी कर दिया है, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। इतना ही नहीं ऐड के विरोध में ट्विटर पर #BoycottStarbucks ट्रेंड करने लगा। हाल ही में स्टारबक्स ने एक नया ऐड जारी किया […]

Advertisement
Boycott Starbucks Trending on Social Media
  • May 13, 2023 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देश में समलैंगिक विवाह पर बहस जारी है। इस दौरान कॉफी कंपनी स्टारबक्स (Starbucks) ने एक ऐसा ऐड जारी कर दिया है, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। इतना ही नहीं ऐड के विरोध में ट्विटर पर #BoycottStarbucks ट्रेंड करने लगा। हाल ही में स्टारबक्स ने एक नया ऐड जारी किया है, जिसका लक्ष्य ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की समझ और स्वीकृति को बढ़ावा देना है। इस विज्ञापन में एक ट्रांसजेंडर महिला की कहानी बताई गई है जो लंबे वक्त तक अलग रहने के बाद अपने माता-पिता के साथ फिर से जुड़ जाती है।

स्टारबक्स ने जारी किया नया विज्ञापन

दरअसल इस ऐड ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। जानकारी के मुताबिक 10 मई को स्टारबक्स ने ‘#ItStartsWithYourName’ हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर इस ऐड के वीडियो को रिलीज किया था। इस विज्ञापन में स्टारबक्स में एक बुजुर्ग दंपति बैठे नजर आ रहे है। साथ ही वो अपने बेटे अर्पित के आने का बेसब्री इंतजार कर रहे होते हैं, लेकिन वहां अर्पित की जगह अर्पिता की एंट्री होती है। बता दें कि उनका बेटा अर्पित ही अर्पिता है, जिसने अपना लिंग परिवर्तन करवा लिया है और अब वह लड़की बन चुका है। दरअसल पिता अपने बच्चे के निर्णय से परेशान और असहज नजर आते हैं, लेकिन मां उन्हें यह कहकर सांत्वना देने का प्रयास करते है, कृपया अभी गुस्सा न करें, पहले उसकी बात सुन तो लें।

ऐड को देखने के बाद लोग भड़क उठे

दरअसल अब स्टारबक्स के इसी ऐड को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रही है और कंपनी पर ‘समलैंगिक विवाह’ और ‘लिंग परिवर्तन’ को बढ़ावा देने का आरोप लगातार लगा रहे है। इस ऐड पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इतना ही नहीं रिटायर्ड आईएएस एम नागेश्वर राव ने ट्वीट कर लिखा- Starbucks India आप यहां बिजनेस करने आए हैं या बकवास को प्रमोट करने? वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा कि भारत में केवल अपनी कॉफी बेचिए, मुफ्त की सलाह नहीं।

ये भी पढ़ें

Advertisement