September 23, 2024
  • होम
  • बालासाहेब की आंखों का तारा रहे दोनों पोते अब बने सियासी दुश्मन! महाराष्ट्र में ठाकरे भाइयों के बीच जंग

बालासाहेब की आंखों का तारा रहे दोनों पोते अब बने सियासी दुश्मन! महाराष्ट्र में ठाकरे भाइयों के बीच जंग

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : September 23, 2024, 7:41 pm IST

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. राज्य में साल के आखिरी में असेंबली इलेक्शन होंगे, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बीच महाराष्ट्र की सियासत की धुरी रहे बालासाहेब ठाकरे के दोनों प्रिय पोतों-आदित्य ठाकरे और अमित ठाकरे के बीच सियासी जंग शुरू होने की संभावना है.

बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ठाकरे परिवार की दो राजनीतिक पार्टियों- शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने अपनी-अपनी मजबूत सीटों पर उम्मीदवारों का नाम फाइनल करना शुरू कर दिया है. इस बीच चर्चा है कि राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. फिलहाल मनसे अमित के लिए सुरक्षित सीट खोजने में जुटी हुई है.

यहां से चुनाव लड़ सकते हैं अमित

बता दें कि अमित ठाकरे के जिन सीटों से चुनाव लड़ने की संभावना जताई है, उनमें भांडुप, माहिम और मागाठाणे विधानसभा सीट शामिल है. इसके साथ ही एक सीट को लेकर भी काफी चर्चा है. इस सीट का नाम वर्ली है.

आदित्य हैं अभी यहां से विधायक

मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से फिलहाल उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे विधायक हैं. साल 2019 के चुनाव में आदित्य ने इस सीट से भारी मतों से जीत हासिल की थी. उन्हें चुनाव में 88,962 वोट मिले थे, वहीं उनके प्रतिद्वंदी सुरेश माने को सिर्फ 21,780 वोट ही मिले थे. ऐसे में अगर राज के बेटे अमित यहां से चुनाव लड़ते हैं तो ठाकरे परिवार के बीच की यह लड़ाई काफी रोमांचक होगी. बता दें कि अमित ठाकरे को बीजेपी और शिवसेना (यूबीटी) अपना समर्थन दे सकती है. वहीं, आदित्य एनसीपी और कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवार होंगे.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र में चल रहा गजब खेला, इस नेता की वजह से शिंदे, फडणवीस, उद्धव-शरद सब परेशान!

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें