दोनों 20 साल के होंगे, वे कोई नारे लगा रहे थे… संसद की सुरक्षा में चूक पर बोले कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम

नई दिल्ली: संसद पर हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर फिर से सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. आज लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक सदन में घुस गए. दोनों शख्स दर्शक दीर्घा से नीचे कूदे थे. सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद तुरंत सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

कांग्रेस सांसद ने बताई घटना

कांग्रेस सांसद कार्ति चिंदबरम ने संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए पूरी घटना बताई है. उन्होंने कहा कि दो लोग अचानक विजिटर गैलरी से लोकसभा में कूद गए. उन दोनों की उम्र करीब 20 साल होगी. दोनों अपने हाथों में कनस्तर लिए हुए थे. इन कनस्तरों से पीले रंग की गैस निकल रही थी.

जहरीली हो सकती है गैस

सांसद कार्ति ने कहा कि दोनों में एक युवक दौड़ते हुए स्पीकर की चेयर के पास पहुंच गया. दोनों शख्स सदन में कोई नारे लगा रहे थे. बता दें कि आशंका जताई जा रही है कि यह दोनों लोगों के पास मौजूद कनस्तर से निकलने वाली पीली गैस जहरीली हो सकती है. मालूम हो कि 13 दिसंबर 2001 की घटना के बाद ये संसद की सुरक्षा में चूक का सबसे बड़ा मामला है.

 

कौन हैं दोनों आरोपी?

दोनों आरोपियों में से एक का नाम सागर है वहीं अभी दूसरे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. यह लोग स्मोक कैंडल जूतों में छिपाकर लाए थे. बता दें कि जो स्प्रे किया गया, उससे सुरक्षाकर्मियों को बारूद की गंध आई.

यह भी पढ़ें-

Security Breach in Lok Sabha: संसद हमले की बरसी के दिन संसद में दुर्घटना, दो व्यक्ति हाउस में कूदे

Tags

Breaking NewsCongress MP Karti Chidambaramhindi newsindia newsIndia News In Hindilapse in security of Parliamentlatest india news updates
विज्ञापन