नई दिल्ली: आपको तो पता ही होगा कि बांग्लादेश का क्या हाल है. वहीं जब से बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ है, तब से अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही है. बांग्लादेश की सीमा पर हिंदू कूच बिहार के बॉर्डर पर आकर डटे हुए है. हालांकि उन लोगों को बीएसएफ के जवान समझाने में जुटे हुए हैं कि अवैध तरीके इंट्री करना किसी भी देश में जुर्म माना जाता है. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप सुन सकते है कि जवान अल्पसंख्यकों से कह रहा है कि मेरी बात को ध्यान से सुनिए, चिलाने से कुछ भी नहीं होगा.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान कह रहा है कि हम सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं कि आप सभी किन समस्याओं से गुजर रहे हैं. इस बात को पूरी दुनिया समझती है और हमें इस पर चर्चा करने की जरूरत है. हम इस तरह से आपको बॉर्डर पार नहीं करने देंगे. बता दें कि असम के एडीजीपी ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से यह निर्देश दिया गया है किसी भी शख्स को पड़ोसी देश से अवैध तरीके से घुसने नहीं दिया जाए.
आगे उन्हें यह भी बताया कि जिन लोगों के पास पासपोर्ट है, केवल उन्हीं को आने दिया जाएगा. हालांकि, जब तक उनके कागजातों की जांच नहीं हो जाती है, तब तक वो भारत नहीं जा सकेंगे. वहीं भारत की सिक्योरिटी एजेंसियों ने बताया कि बड़ी तादाद में बांग्लादेशी लोग अब सुरक्षित माहौल खोज रहे हैं और भारत में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश में लगे हुए हैं.
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…