बड़ी संख्या में बांग्लादेशियों ने की भारत में घुसने की कोशिश, बॉर्डर पर रोके गये

नई दिल्ली: आपको तो पता ही होगा कि बांग्लादेश का क्या हाल है. वहीं जब से बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ है, तब से अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही है. बांग्लादेश की सीमा पर हिंदू कूच बिहार के बॉर्डर पर आकर डटे हुए है. हालांकि उन लोगों को बीएसएफ के जवान समझाने में जुटे हुए हैं कि अवैध तरीके इंट्री करना किसी भी देश में जुर्म माना जाता है. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप सुन सकते है कि जवान अल्पसंख्यकों से कह रहा है कि मेरी बात को ध्यान से सुनिए, चिलाने से कुछ भी नहीं होगा.

 

बॉर्डर पार करने नहीं देंगे

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान कह रहा है कि हम सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं कि आप सभी किन समस्याओं से गुजर रहे हैं. इस बात को पूरी दुनिया समझती है और हमें इस पर चर्चा करने की जरूरत है. हम इस तरह से आपको बॉर्डर पार नहीं करने देंगे. बता दें कि असम के एडीजीपी ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से यह निर्देश दिया गया है किसी भी शख्स को पड़ोसी देश से अवैध तरीके से घुसने नहीं दिया जाए.

 

https://www.inkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-12-at-2.01.01-PM.mp4

 

कागजातों की जांच होगी

 

आगे उन्हें यह भी बताया कि जिन लोगों के पास पासपोर्ट है, केवल उन्हीं को आने दिया जाएगा. हालांकि, जब तक उनके कागजातों की जांच नहीं हो जाती है, तब तक वो भारत नहीं जा सकेंगे. वहीं भारत की सिक्योरिटी एजेंसियों ने बताया कि बड़ी तादाद में बांग्लादेशी लोग अब सुरक्षित माहौल खोज रहे हैं और भारत में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश में लगे हुए हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: हिंदुओं पर हमला करने वाले का हाल हुआ बुरा, मुस्लिमों का बिछी लाशें, 200 से ज्यादा की गई जान, कर रहे थे ये काम…

 

Tags

Bangladeshi HinduBangladeshi intruderBangladeshi Muslimsbangladeshi newsBihar coochborderbsfintruderintruder videopakistani intruder
विज्ञापन