Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पुणे रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, मुसाफिरों में हड़कंप… जाँच में जुटी पुलिस

पुणे रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, मुसाफिरों में हड़कंप… जाँच में जुटी पुलिस

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. खबर है पुणे रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. किसी अनजान शख्स ने कॉल के ज़रिए पुणे रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी है. मामले के सामने आते ही रेलवे स्टेशन के आसपास दहशत का […]

Advertisement
पुणे रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, मुसाफिरों में हड़कंप... जाँच में जुटी पुलिस
  • January 14, 2023 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. खबर है पुणे रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. किसी अनजान शख्स ने कॉल के ज़रिए पुणे रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी है. मामले के सामने आते ही रेलवे स्टेशन के आसपास दहशत का माहौल हैै. इस कॉल के आने के बाद से ही पुलिस सतर्क हो गई. पुलिस तुरंत प्रभाव से एक्सप्रेस ट्रेन को रुकवाया और बम की छानबीन में जुट गई.

 

पुणे रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी

 

मिली ख़बर के मुताबिक, पुलिस ने तत्काल बम का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वॉड को बुलाया. खबर के बाद से ही मुसाफिरों में अफरा-तफरी मच गई. सभी लोग फौरन रेलवे स्टेशन से बाहर की तरफ भागने लगे. देर रात करीब दो बजे एक अनजान शख्स ने पुलिस को कॉल की थी. शख्स ने उस कॉल में पुणे रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी. मामले की भनक लगते ही रेलवे पुलिस अलर्ट हो गई.

 

मुसाफिरों में अफरा तफरी का माहौल

 

आपको बता दें, पुलिस ने तत्काल परिसर में तलाशी शुरू कर दी. सभी मुसाफिरों को तुरंत बाहर निकाला गया. बम की खबर से यात्रियों में भी घबराहट फैल गई. अपनी जान को ख़तरा देख सभी रेलवे स्टेशन से बाहर की तरफ भागे.

 

नहीं हुई बम मिलने की तस्दीक

 

खबर के मुताबिक, रेलवे पुलिस के डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया. डॉग स्क्वॉड के ज़रिए प्लेटफॉर्म में बने हर एक रूम और एक्सप्रेस ट्रेन के हर डब्बे की तलाशी ली गई. लेकिन मामले में पुलिस में हाथ कुछ नहीं लगा. सुरक्षा के पुख्ता होने के बाद पुलिस ने तमाम यात्रियों को रेलवे स्टेशन में आने की इजाजत दे दी. बता दें, इसके बाद से ही रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

 

आतंकियों की नापाक कोशिशें ज़ारी

खबर के मुताबिक, पुलिस फ़िलहाल उस कॉलर की जानकारी जुटाने में लगी है. रेल प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और पुलिस की तहकीकात जारी है. लेकिन अभी तक अनजान शख्स की पहचान दर्ज नहीं हुई है. बताते चलें, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है. ऐसे में कुछ आतंकियों की तरफ़ से बदअमनी फ़ैलाने और नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिशें की जाती हैं. बहरहाल, पुलिस महकमा काफी सतर्क हो गया है.

 

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

 

 

Advertisement