जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 6 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की 16वीं बरसी पर दी गई है. बताया जा रहा है कि एक अज्ञात शख्स ने सुबह-सुबह सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को मेल के जरिए यह धमकी दी है. शख्स ने स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने आनन-फानन में सारे स्कूलों को खाली करवाया है.
धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम और बम निरोधक दस्ता सभी स्कूलों में पहुंचा. फिलहाल सभी स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है. पुलिस धमकी भरा मेल करने वाले व्यक्ति की ईमेल आईडी के बारे में जानकारी जुटा रही है. मालूम हो कि बीते दिनों जयपुर समेत देश के 12 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.
गौरतलब है कि जयपुर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ऐसे समय में मिली है जब आज जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की 16वीं बरसी है. 2008 में आज की ही तारीख यानी 13 मई को सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे. इन धमाकों में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि सीरियल धमाकों की बरसी वाले दिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने के पीछे पैनिक फैलाने की साजिश भी हो सकती है.
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…