• होम
  • देश-प्रदेश
  • जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की 16 वीं बरसी पर स्कूलों में बम की धमकी, प्रिंसिपल को आया मेल

जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की 16 वीं बरसी पर स्कूलों में बम की धमकी, प्रिंसिपल को आया मेल

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 6 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की 16वीं बरसी पर दी गई है. बताया जा रहा है कि एक अज्ञात शख्स ने सुबह-सुबह सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को मेल के जरिए यह धमकी दी है. शख्स ने […]

(जयपुर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी)
inkhbar News
  • May 13, 2024 10:29 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 6 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की 16वीं बरसी पर दी गई है. बताया जा रहा है कि एक अज्ञात शख्स ने सुबह-सुबह सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को मेल के जरिए यह धमकी दी है. शख्स ने स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने आनन-फानन में सारे स्कूलों को खाली करवाया है.

मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता

धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम और बम निरोधक दस्ता सभी स्कूलों में पहुंचा. फिलहाल सभी स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है. पुलिस धमकी भरा मेल करने वाले व्यक्ति की ईमेल आईडी के बारे में जानकारी जुटा रही है. मालूम हो कि बीते दिनों जयपुर समेत देश के 12 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.

सीरियल ब्लास्ट की आज 16वीं बरसी

गौरतलब है कि जयपुर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ऐसे समय में मिली है जब आज जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की 16वीं बरसी है. 2008 में आज की ही तारीख यानी 13 मई को सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे. इन धमाकों में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि सीरियल धमाकों की बरसी वाले दिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने के पीछे पैनिक फैलाने की साजिश भी हो सकती है.