नई दिल्ली। मुंबई से केरल जा रही एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी मिली है। इस खबर से हड़कंप मच गया और आनन-फानन में तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी का ऐलान किया गया। यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है लेकिन बम की खबर की वजह से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी बना हुआ है। जांच […]
नई दिल्ली। मुंबई से केरल जा रही एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी मिली है। इस खबर से हड़कंप मच गया और आनन-फानन में तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी का ऐलान किया गया। यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है लेकिन बम की खबर की वजह से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी बना हुआ है।
एयरपोर्ट की तरफ से जानकारी दी गई कि एयर इंडिया की फ्लाइट 657 तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंड कर चुकी है। बम की खबर के बाद विमान को निगरानी में रखा गया है। यात्रियों को विमान से बाहर निकाला जा रहा है। इस बात की जांच की जा रही है कि बम की खबर अफवाह तो नहीं है क्योंकि ज्यादातर केस में यह अफवाह ही रहती है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई-तिरुवनंतपुरम फ्लाइट के पायलट ने एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बम होने की खबर दी थी। फ्लाइट में कुल 135 यात्री के मौजूद होने की खबर है। पुलिस जांच के बाद ही स्थिति साफ़ हो पाएगी। एयरपोर्ट ने बताया कि घटना से कामकाज प्रभावित नहीं हुआ है।
कश्मीर में हिंदू लड़की से रेप, आरोपी को बचाने में लगा SHO, दहली घाटी!