अहमदाबादः गुजरात के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर बम रखे जाने की धमकी मिली है. बम होने की खबर की धमकी से रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. मौके पर पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम पहुंच चुकी है. स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जांच कर रही टीम को अभी तक कोई बम नहीं मिला है.
पुलिस ने सुरक्षा के एहतियातन रेलवे स्टेशन खाली करवा लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम यह धमकी मिली. रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना आग की तरह फैली और स्टेशन पर हड़कंप मच गया. रेलवे पुलिस ने लोगों को सुरक्षित स्टेशन से बाहर निकाला. फौरन डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल स्क्वॉड को इसकी सूचना दी गई.
फिलहाल टीम पूरे स्टेशन का चप्पा-चप्पा छान रही है. टीम को अभी तक कोई बम नहीं मिला है. पुलिस अधिकारियों ने अभी इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार किया है. पुलिस धमकी देने वाले शख्स के बारे में पता लगा रही है. बताते चलें कि दिसंबर माह में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के मद्देनजर गुजरात पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है.
दूसरी ओर शराबबंदी वाले राज्य में आए दिन अवैध शराब का जखीरा पकड़ा जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि आसपास के राज्यों से यह शराब चुनाव के लिए मंगाई जा रही है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर शराब मंगवाने का आरोप लगा रहे हैं. बताते चलें कि पिछले एक हफ्ते में सूबे में करोड़ों रुपये की अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है.
गौरतलब है कि गुजरात चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 नवंबर और 29 नवंबर को राज्य में 8 रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. बीजेपी ने गुजरात के चुनावी रण को जीतने के लिए कई केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतरने का फरमान सुनाया है. बीजेपी ने जिन केंद्रीय मंत्रियों को उतारा है, उनमें गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, रेल मंत्री पीयूष गोयल और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शामिल हैं.
झारखंड के सरिया थाने में विस्फोट, दो पुलिसकर्मियों की मौत, तीन घायल
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…