Advertisement

देश में 199 स्टेशनों पर लगेगा बम डिटेक्शन सिस्टम, 322 करोड़ रुपये होंगे खर्च

भारतीय रेल स्टेशन: रेलवे स्टेशन अब बम डिटेक्शन सिस्टम से लैस होंगे जिसमें यूपी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गाजियाबाद, अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी, फैजाबाद, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, मथुरा, झांसी, कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ और गोरखपुर स्टेशन सम्मिलित है। संवेदनशील रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है जहां एकीकृत सुरक्षा प्रणाली से चाक-चौबंद किया जाएगा। 7 […]

Advertisement
देश में 199 स्टेशनों पर लगेगा बम डिटेक्शन सिस्टम, 322 करोड़ रुपये होंगे खर्च
  • July 29, 2022 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भारतीय रेल स्टेशन: रेलवे स्टेशन अब बम डिटेक्शन सिस्टम से लैस होंगे जिसमें यूपी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गाजियाबाद, अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी, फैजाबाद, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, मथुरा, झांसी, कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ और गोरखपुर स्टेशन सम्मिलित है।

संवेदनशील रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है जहां एकीकृत सुरक्षा प्रणाली से चाक-चौबंद किया जाएगा। 7 हजार से अधिक स्टेशनों में से 199 स्टेशनों पर रेलवे ने 322.19 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। रेलवे स्टेशन पर CCTV के साथ ही बम डिटेक्शन सिस्टम की एकीकृत सुरक्षा प्रणाली की भी व्यवस्था होगी।

रेलवे ने इन स्टेशनों को माना संवेदनशील

रेलवे ने जिन संवेदनशील स्टेशनों को पसंद किया है, उसमें यूपी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय, अयोध्या, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, झांसी, कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, फैजाबाद और गोरखपुर स्टेशन सम्मिलित है।

रेल मंत्रालय ने दी स्वीकृति

रेल मंत्रालय के मुताबिक चिह्नित स्टेशनों पर सीसीटीवी, यात्री व सामान की स्क्रीनिंग प्रणाली के साथ बम डिटेक्शन सिस्टम की एकीकृत सुरक्षा प्रणाली स्वीकृति दी गई है। हालांकि इसके लिए 194 बैगेज स्कैनर, 69 अंडर व्हीकल स्कैनिंग सिस्टम, 129 बम का पता लगाने वाले उपकरण स्टेशनों पर उपलब्ध कराया गया है। आपको बता दें कि विस्फोटकों का पता लगाने और ट्रैकिंग के लिए 422 खोजी कुत्ते भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 861 रेलवे स्टेशनों में CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है।

भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार किसी भी रेलवे स्टेशन पर कोई काम कराने की जिम्मेदारी स्टेशन मास्टर की होती है. रेलवे स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों की सुरक्षा व देखभाल भी स्टेशन मास्टर करते हैं. रेलवे स्टेशन पर सेवाएं देने वाले कुलियों का नियंत्रण भी स्टेशन मास्टर के अंदर होता है।

विश्व में कौन सा स्थान है भारतीय रेल

भारतीय रेल एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क माना जाता है और एकल सरकारी स्वामित्व वाला विश्व का 4 सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement