Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सलमान खान का विवादों से है पुराना नाता, काले हिरण के शिकार के अलावा ये हैं दबंग खान से जुड़े बड़े मामले

सलमान खान का विवादों से है पुराना नाता, काले हिरण के शिकार के अलावा ये हैं दबंग खान से जुड़े बड़े मामले

20 साल बाद आखिरकार बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को काले हिरण के शिकार का दोषी ठहराते हुए 5 साल की सजा सुनाई गई. जिसके चलते सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर टॉप न्यूज बन गए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ये पहली बार नहीं है कि जब सलमान खान किसी गलत चीज को लेकर सुर्खियों में आए हों, बॉलीवुड के इस सुपरस्टार के दूसरे स्टार्स से झगड़े के कारण भी ये खबरों में बने रहे. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही झगड़ों के बारे में जिस कारण सलमान खान चर्चा का विषय बने रहे.

Advertisement
Salman Khan
  • April 5, 2018 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः काले हिरण के शिकार करने के मामले में जोधपुर कोर्ट ने बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को दोषी ठहराते हुए पांच साल की सजा सुनाई. दो दशक पहले फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान ने दूसरे स्टार्स के साथ काले हिरण का शिकार किया था. 20 साल बाद सजा होने पर सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि यह पहली बार नहीं जब सलमान खान गलत चीजों के लिए खबरों में हो इससे पहले भी बॉलीवुड के दूसरे स्टार्स के साथ लड़ाई के चलते भी वह खूब चर्चा में रहे.

सलमान खान बनाम ऐश्वर्या राय बच्चन
संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में सलमान और ऐश्वर्या का इश्क परवान तो चढ़ा लेकिन 2001 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया कि ब्रेकअप के बाद सलमान ने फोन कर बत्तमीजी से बात की. उन्होंने मेरे सहकलाकारों अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान से अफेयर तक का संदेह किया. ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद भी सलमान खबरों में रहे थे.

सलमान खान बनाम शाहरुख खान
साल 2008 में कैटरीना कैफ की बर्थ डे पार्टी में हुए सलमान और शाहरुख के झगड़े को सभी जानते हैं. बताया जाता है कि शाहरुख खान ने सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय को लेकर कुछ कह दिया था जिसे लेकर सलमान और शाहरुख के बीच जोरदार झगड़ा हुए जिसमें बीच बचाव करने के लिए आमिर खान और शाहरुख की पत्नी गौरी खान को आना पड़ा था. इस घटना ने भी मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरीं थी.

सलमान बनाम विवेक ओबेरॉय
साल 2003 में विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुलासा किया था कि सलमान खान ने नशे की हालत में उन्हें मारने की धमकी दी थी. कहा जाता है कि विवेक ओबेरॉय ऐश्वर्या राय के साथ रिलेशन में थे जिसके चलते सलमान ने ये किया. लेकिन सलमान ऐसी किसी भी तरह की हरकत से मना कर दिया था. सलमान के मना करने के बाद भी एक बार फिर वह खबरों में आ गए थे.

सलमान बनाम अरिजीत सिंह
साल 2014 में जब आशिकी 2 के लिए अवार्ड देने के लिए स्टेज पर बुलाया गया तो उन्होंने सलमान खान और रितेश देशमुख की एंकरिंग का मजाक बनाया था जिसके बाद सलमान खान ने किक और प्रेम रतन धन पायो से अरिजीत का पत्ता काट दिया था हालांकि इन सब की जानकारी तब सबके सामने आई जब सुल्तान में गाना मिलने के बाद उन्होंने फेसबुक पर एक माफीनामा लिखा.

यह भी पढ़ें- सलमान खान पर फैसला आने के बाद अभिषेक बच्चन और विवेक ओबेरॉय कर रहे हैं पार्टी, सोशल मीडिया पर ऐसे ली जा रही है चुटकी

सलमान खान की सजा के बाद बेल को लेकर ये हैं कानूनी दांव-पेंच, ऐसे मिल सकती है जमानत

 

Tags

Advertisement