मुंबई. Aryan Khan Drug Case में नया ट्विस्ट आ गया है जिसमें NCB के डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आर्यन को छोड़ने के एवज में 8 करोड़ रूपये मांगने की बात है. एनसीबी ने इसे सिरे से खारिज किया है. शाहरुख खान की मैनेजर पूजा पूजा डडलानी का भी इसमें ज़िक्र किया गया है. गवाह का […]
मुंबई. Aryan Khan Drug Case में नया ट्विस्ट आ गया है जिसमें NCB के डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आर्यन को छोड़ने के एवज में 8 करोड़ रूपये मांगने की बात है. एनसीबी ने इसे सिरे से खारिज किया है. शाहरुख खान की मैनेजर पूजा पूजा डडलानी का भी इसमें ज़िक्र किया गया है. गवाह का नाम प्रभाकर राघोजी सैल है जिसने दावा किया है कि किरण गोसावी जिसका वो बॉडीगार्ड है, सैम डिसूजा नाम के शख़्स से मिले थे जो अब लापता है. गवाह ने शपथपत्र भी दिया है और वीडियो जारी किया है जिसके मुताबिक सैम डिसूजा और किरण गोसावी के बीच 25 करोड़ की बात हुई थी, जिसमें से 8 करोड़ समीर वानखेड़े को देने की बात हुई थी जिसमें से वह 50 लाख लाया था. वह 22 जुलाई 2021 से किरण गोसावी का बॉडीगार्ड है. गवाह के इस बयान से केस में एक नया मोड़ आ गया है.इस मामले में किरण गोसावी के बाद प्रभाकर राघोजी सैल दूसरे शख़्स हैं जिन्होंने नोटरीकृत हलफनामे के जरिये कई बातों का खुलासा किया है.
समर वानखेड़े का जवाब
समीर वानखेड़े ने प्रभाकर के इन आरोपों पर कहा कि यह एफिडेविट NDPS कोर्ट में है और हम वहीं इसका जवाब भी देंगे।