Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sushma Swaraj Death Bollywood Reaction: सुषमा स्वराज के निधन के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने दी पूर्व विदेश मंत्री को श्रद्धांजलि, ट्वीट कर जताया दुख

Sushma Swaraj Death Bollywood Reaction: सुषमा स्वराज के निधन के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने दी पूर्व विदेश मंत्री को श्रद्धांजलि, ट्वीट कर जताया दुख

Sushma Swaraj Death Bollywood Reaction: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. 67 वर्षिय सुषमा स्वराज को 6 अगस्त को शाम दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था, इस दौरान उनकी तबियत काफी बिगड़ती गई, जिसके बाद कल रात उनका निधन हो गया. देश भर में इस समाचार के बाद दुख की लहर दौड़ गई है. आम आदमी सहित बॉलीवुड स्टार्स भी उनको सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Advertisement
Sushma Swaraj Death Bollywood Reaction
  • August 7, 2019 6:38 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारतीय जनता पार्टी की सीनियर लीडर और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का कल रात निधन हो गया है. 67 वर्षिय सुषमा स्वराज को 6 अगस्त मंगलवार को शाम को अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनको एम्स में भर्ती कराया गय, लेकिन कल रात उनकी तबियत काफी बिगड़ती गई जिसके बाद दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उनके असामायिक निधन से पूरा देश शोक में डूब गया है. देश भर से उनको लोग सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड सेलेब्स भी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्विटर पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

जब सुषमा स्वराज के निधन का समाचार देश भर को मिला उस समय अनुपम खेर अमेरिका में थे और उन्होंने ट्विटर पर लाइव कर अपना दुख जताया. इसके अलावा किरण खेर, परेश रावल, विवेक ओबेरॉय, एक्ट्रेस मुग्धा वीरा गोडसे, स्वरा भास्कर, सनी देओल, रितेश देशमुख के अलाव फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप जैसे कई स्टार्स ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया और श्रद्धांजलि दी. हर कोई उनके असमय निधन से शॉक में है. ऐसे अचानक इस तरह से सुषमा स्वराज के निधन की खबर के सामने से आने से हर किसी की आखें नम हो गई है. हर कोई बस उनके आत्मा की शांती के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहा है.

एक्ट्रेस मुग्धा वीरा गोडसे ने ट्वीट कर लिखा कि अपसे कई लोगों ने प्रेरणा ली है. हम आपको हमेशा याद रखेंगे.

यह हर कोई जानता है कि राजनीति से अगल भी सुषमा स्वराज का स्वभाव काफी शांत और निर्मल था. जब भी उनके किसी ने मदद की गुहार लगलाई है सुषमा स्वराज ने आगे बढ़ कर उनका हाथ थामा है और उनकी पूरी मदद की हैं.  सनी देओल ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर उनके परिवार के लिए संवेदना जाहिर की है. 

किरण खेर ने लिखा कि उनके निधन की खबर उनके लिए शॉक लेकर आई थी. वो बेहद सरल और निर्मल लीडर्स में से एक थी. मैं उनके परिवार के लिए प्रार्थना करती हूं.

परेश रावल ने भी सुषमा स्वारज के लिए ओम शांती लिखा.

अक्षय कुमार ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जाते हुए कहा कि मुझे सुषमा जी के निधन का बेहद दुख है. मैं उनकी आत्मा की शांती औप परिवार के लिए संवेदना की प्रर्थना करती हूं. 

स्वरा भास्कर ने लिखा कि RIP #सुषमा स्वाज जी, आपने ने गरिमा को प्रतिष्ठित किया. आप एक शानदार सांसद और एक अच्छा द्विभाषी संचालक हैं. एक मानवीय विदेश मंत्री होने के साथ-साथ सबके लिए एक प्रेरणा भी थीं. मेरा भले ही उनकी विचारधारा के साथ थोड़ा मतभेद था, लेकिन मैं उनके संकल्प और कार्य नीति की काफी प्रशंसा करती हूं.

बॉलावुड समेत भारत के पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग और क्रिकेटर के बाद अब बीजेपी सांसद बने गौतम गंभीर ने भी सुषमा स्वराज के असामायिक निधन पर शोक प्रकट किया है. वीरेंद्र सहवाग ने लिखा कि सुषमा स्वराज जी परिवार और प्रशंसकों को मेरी ओर से संवेदना. ओम शांती.

गंभीर ने अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि सुषमा स्वराज का असमय निधन व्यक्तिगत क्षति है, उन्हें सब प्यार करते थे. वह अपने कार्यों के लिए हमेशा याद की जाएंगी.

इतना ही अपने निधन से पहले सुषमा स्वराज ने कुलभूषण जाधव का केस लड़ने वाले मशहूर वकील हरीश साल्वे वकील से बात कर वे कल यानी की आज बुधवार को आकर एक रुपया की फीस ले लें. उनकी इस दरदिली को हर कोई सदियों तक याद रखेगा और आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में जरूर बताएगा. इतना ही नहीं सुषमा स्वराज ने आखिरी बार जो इच्छा जाहिर की वो भी देशहित में की थी, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक आखिरी ट्वीट कर धन्यवाद भी कहा. बता दें कि आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुषमा स्वराज का होगा अंतिम संस्कार किया जाएगा, जहां हर कोई उनको आखिरी बार अपनी श्रद्धांजली देगा.

Sushma Swaraj Passes Away, Twitter Condolence: सुषमा स्वराज के निधन से देश भर शोक की लहर, लोगों ने ट्विटर पर दी पूर्व विदेश मंत्री को श्रद्धांजलि

Sushma Swaraj Death, Condolence Messages Live: पूर्व विदेश मंत्री स्वराज का निधन, पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा आज अंतिम संस्कार

Tags

Advertisement