Inkhabar logo
Google News
The Kashmir Files: यूपी में भी टैक्स फ्री हुई 'द कश्मीर फाइल्स', कर चुकी करोड़ो की कमाई

The Kashmir Files: यूपी में भी टैक्स फ्री हुई 'द कश्मीर फाइल्स', कर चुकी करोड़ो की कमाई

The Kashmir Files

नई दिल्ली,  The Kashmir Files बॉलीवुड की फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज होने के बाद कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दी गई है। मात्र 6 करोड़ में बनी यह फ़िल्म इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। कहीं इसको लेकर लोग विरोध कर रहे है, तो कहीं लोग इसे सिनेमाघर में नही दिखाने पर प्रदर्शन कर रहे है। इस बीच यूपी और उत्तराखंड में भी इस फ़िल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। इससे पहले हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र में इस फ़िल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया था

विवेक अग्निहोत्री की मेहनत रंग लाई

इस फ़िल्म के निर्माता विवेक अग्निहोत्री पब्लिक के द्वारा मिल रहे रिस्पांस से बेहद खुश है। जो भी इस फ़िल्म को देखने जा रहा है वो भावुक होकर ही सिनेमाघर से लौट रहा है। बता दें पीएम मोदी भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ के टीम की तारीफ कर चुके है और उन्हें 90s की सच्चाई दिखाने के लिए बधाई दे चुके है। इस फ़िल्म में 90s में हुए कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार को दिखाया गया है। कैसे उन्हें धर्म परिवर्तन, शहर छोड़ने या मरने के लिए छोड़ दिया जाता है।

इस फ़िल्म में अनुपम खेर ने लीड रोल निभाया है और हर तरफ लोग उनके इस किरदार की प्रशंसा कर रहे है। इसके अलावा फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी भी फिल्म में अहम रोले में नजर आई हैं. विवेक अग्निहोत्री ने इससे पहले जब जब द ताशकंद फाइल्स बनाई थी, तो तब लोगों ने उनकी खूब सराहना की थी. यहां तक कि इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड मिला था.

बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई

विवेक अग्निहोत्री ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि उन्हें इस फिल्म को रिकॉर्ड करने में कई तरह की परेशानी हुई. वहीं बात करें फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कमाई कि तो अब तक यह फिल्म में 5 दिनों में 27 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है और हर तरफ इस फिल्म को लेकर लोग चर्चा कर रहे है. मौजूदा समय में दिल्ली में यह आलम है कि लोग इस फिल्म को देखने के लिए कई दिनों तक टिकट का इंतज़ार कर रहे है क्योंकि आने वाले एक हफ्ते तक दिल्ली के सभी सिनेमाघरों में टिकट लगभग फूल है.

यह भी पढ़ें :

Tax Free The Kashmir Files: दो राज्यों में हुई ‘ द कश्मीर फाइल्स’ टैक्स फ्री, सीएम ने कही ये बात

Teni Tells why BJP wins UP Election : टेनी ने बताई यूपी में भाजपा की जीत की वजह, हम तो पहले ही कह रहे थे बहुमत मिलेगा

Tags

kashmir files on ottkashmir files ott releasekashmir files release datethe kashmir filesthe kashmir files factsthe kashmir files tax freethe kashmir files tax free in upYogi Adityanathद कश्मीर फाइल्सद कश्मीर फाइल्स ओटीटी रिलीजद कश्मीर फाइल्स द कश्मीर फाइल्स ओटीटी प्लेटफॉर्मद कश्मीर फाइल्स मूवी
विज्ञापन