Lata Mangeshkar Passes Away
भारत रत्न रही स्वर कोकिला लता दी का पार्थिव शरीर अब पंचतत्व में विलीन हो गया. लता मंगेशकर की अंतिम विदाई पर तीनों सेना, नेता-राजनेता और स्पोर्ट्स समेत भारत के कई सेलेब्स मौजूद रहे. उनको मुखाग्नि उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर और उनके बेटे आदित्य ने दी.
राजकीय सम्मान के साथ लता दीदी को अंतिम विदाई दी गयी. जल, थल और वायु सेना के अधिकारियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता-राजनेता, बॉलीवुड और स्पोर्ट्स के सेलेब्स ने मिलकर लता दी को अलविदा कहा.
शिवाजी पार्क में पहुँच चुके हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. अब थोड़ी ही देर में होगा लता दी का अंतिम संस्कार. महाराष्ट्र के सीएम समेत कई बड़े कलाकार दे रहे श्रद्धांजलि.
लता जी के अंतिम संस्कार में उद्धव ठाकरे, शरद पवार, सचिन तेंदुलकर और शाहरुख़ खान भी पहुंचे चुके हैं. नम आखों से सभी ने लता दी को आखरी विदाई दी. कुछ ही देर में पहुंचने वाले हैं प्रधानमंत्री.
लता दीदी जब वेंटिलेटर पर थी, तो वे अपने पिता के गाने सुन रही थी. ख़बरों के मुताबिक उन्होंने गानों को मन और ध्यान से सुनने के लिए अस्पताल में ईयरफोन मंगवाए थे.
लता दीदी, आशा भोसले की बड़ी बहन को अंतिम विदाई देने के लिए आशा खुद वैन में सवार होकर उनके साथ शिवजी पार्क जा रही है.
लता दीदी के जीवनीकार हरीश भिमानी ने बताया कि दीदी अपने गाने सुनने से कतराती थी, क्योकि उन्हें ऐसा लगता था कि गाने में कुछ तृटि निकल सकती है और वे इससे अच्छा भी कर सकती थी. दीदी की गायकी को सुनकर कई लोग उनसे प्रेरित हुए और गायकी में अपना सफर शुरू किया।
लता मगेशकर के पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ शिवाजी पार्क ले जाया जा रहा है. खबरों के मुताबिक दीदी का सूर्यास्त से पहले अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिसके बाद दीदी का शरीर पंचतत्व में विलीन हो जाएगा।
लता दीदी के पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ प्रभुकुंज से शिवाजी पार्क लेजाया जा रहा है. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए सेकड़ो की तादात में लोग रोड पर उनकी वैन के पीछे चल रहे है. सभी लता के अंतिम दर्शन करना चाहते हैं. मुंबई पुलिस भीड़ को काबू करने में जुटी हुई है ताकि दीदी के पार्थिव शरीर को समय पर शिवाजी पार्क पहुंचाया जा सके.
सुर कोकिला लता मगेशकर का आज 92वे साल की उम्र में निधन हो गया है. शाम 6: 30 बजे उन्हें अंतिम श्रंद्धाली दी जाएगी। लता दीदी के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर, पूरे राजकीय सम्मान के साथ शिवाजी पार्क के लिए लेजाया जा रहा है. लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर वैन में रख दिया गया है. उनकी बहन आशा भोसले और परिवार के अन्य सदस्य भी इसी वैन में जा रहे हैं.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…