बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मंगलवार को बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला, फिल्म और मनोरंजन जगत का यह दल यहां पर इंडस्ट्री में जीएसटी की दरें कम करने और एक समान जीएसटी लागू करने की मांग के लिए आया. इसके साथ ही इस दल ने पीएम मोदी से कहा बॉलीवुड भविष्य में देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
वहीं इस दल के सभी बातें सुनकर पीएम मोदी ने कहा, ‘ भारतीय मनोरंजन जगत को पूरा विश्व जानता है. वैश्विक स्तर पर भारत का नाम ऊंचा करने में इसका बहुत बड़ा हाथ है. में आप सभी को आश्वासन देता हूं कि केंद्र सरकार मीडिया और मनोरंजन जगत की हर संभव सहायता करेगी और उनके सुझावों पर विचार किया जाएगा.’ बॉलीवुड इंडस्ट्री से आए इस दल में अक्षय कुमार, अजय देवगन, राकेश रोशन, करन जौहर, सिद्धार्थ रॉय कपूर और सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी मौजूद थे.
वहीं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का शुक्रिया करते हुए कहा, ‘ हमें लंबे समय तक सुनने के लिए और समय निकालने के लिए माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद, हमारी इंडस्ट्री से संबंधित मुद्दों पर चर्चा और सुझावों के सकारात्मक विचार को आश्वासन दिया. वहीं इस बात की जानकारी नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट पर भी दी गई है.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…
महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी यह तय नहीं…
अमेरिका के मैरीलैंड में एक नाबालिग छात्र के साथ शिक्षिका ने घिनौनी करतूत की है।…
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती सार्क पूर्वी हिंद महासागर, दक्षिण अंडमान सागर…
2025 के लिए बाबा वेंगा की सबसे गंभीर भविष्यवाणी यह है कि इस साल से…
आज यानि २४ नवंबर को भी राजधानी दिल्ली के लोनी में AQI 403 रहा. नरेला…