Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi Meets Bollywood Actor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समान जीएसटी लागू करने की मांग को लेकर मिलने पहुंचे बॉलीवुड के कई कालाकर

PM Modi Meets Bollywood Actor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समान जीएसटी लागू करने की मांग को लेकर मिलने पहुंचे बॉलीवुड के कई कालाकर

PM Modi Meets Bollywood Actor: बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां महारष्ट्र में पीएम मोदी से इंडस्ट्री में समान जीएसटी लागू करने की मांग को पूरा करने के लिए मिले. इस दौरान अक्षय कुमार, अजय देवगन, राकेश रोशन, करन जौहर, सिद्धार्थ रॉय कपूर और सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी मौजूद थे. अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का शुक्रिया किया

Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी से मिले बॉलीवुड के दिग्गज फोटो क्रेडिट ( नरेंद्र मोदी ट्विटर)
  • December 19, 2018 3:03 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मंगलवार को बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला, फिल्म और मनोरंजन जगत का यह दल यहां पर इंडस्ट्री में जीएसटी की दरें कम करने और एक समान जीएसटी लागू करने की मांग के लिए आया. इसके साथ ही इस दल ने पीएम मोदी से कहा बॉलीवुड भविष्य में देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

वहीं इस दल के सभी बातें सुनकर पीएम मोदी ने कहा, ‘ भारतीय मनोरंजन जगत को पूरा विश्व जानता है. वैश्विक स्तर पर भारत का नाम ऊंचा करने में इसका बहुत बड़ा हाथ है. में आप सभी को आश्वासन देता हूं कि केंद्र सरकार मीडिया और मनोरंजन जगत की हर संभव सहायता करेगी और उनके सुझावों पर विचार किया जाएगा.’ बॉलीवुड इंडस्ट्री से आए इस दल में अक्षय कुमार, अजय देवगन, राकेश रोशन, करन जौहर, सिद्धार्थ रॉय कपूर और सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी मौजूद थे.

वहीं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का शुक्रिया करते हुए कहा, ‘ हमें लंबे समय तक सुनने के लिए और समय निकालने के लिए माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद, हमारी इंडस्ट्री से संबंधित मुद्दों पर चर्चा और सुझावों के सकारात्मक विचार को आश्वासन दिया. वहीं इस बात की जानकारी नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट पर भी दी गई है.

PM Narendra Modi in Maharashtra Highlights: पुणे पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मेट्रो फेज 3 का किया शिलान्यास

 15 Lakh in Bank Account: नरेंद्र मोदी के मंत्री रामदास अठावले बोले- अकाउंट में धीरे-धीरे आएंगे 15 लाख, आरबीआई अड़ा रहा टांग

 

Tags

Advertisement