बॉलीवुड: केके से पहले इन सितारों की भी हार्ट अटैक से गई थी जान

बॉलीवुड:

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक केके का बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सिंगर के अचानक निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। खबरों के अनुसार केके 31 मई की शाम कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। शो खत्म होने के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मौत की वजह हार्ट अटैक है। केके ने महज 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनसे भी कई बॉलीवुड सितारों की हार्ट अटैक की वजह से जान गई है। आइए जानते है।

ओम पुरी

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता ओम पुरी का भी 6 जनवरी 2017 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। ओम का शव उनके घर पर मृत अवस्था में पाया गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई थी।

रीमा लागू

कई हिट फिल्मों में अभिनय कर चुकी मशहूर अभिनेत्री रीमा लागू का 18 मई 2017 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उन्होंने सिर्फ 59 साल की साल उम्र में दुनिया को अलविदा कहा था। बता दें कि लागू ने हम आपके है कौन, मैंने प्यार किया, हम साथ साथ है, कुछ कुछ होता है जैसी फिल्मों में काम किया था।

सिद्धार्थ शुक्ला

टीवी अभिनेता और बिग बॉस से देश में अपनी अलग पहचान वाले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 3 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी। वो सिर्फ 40 साल के थे। एक्टर की अचानक हुई मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया था।

इंदर कुमार

अभिनेता इंदर कुमार की हार्ट अटैक की वजह से 28 जुलाई 2017 को मौत हो गई थी। कुमार ने खिलाड़ियों का खिलाड़ी, अग्निपथ, तुमको ना भूल पाएंगे और वांटेड जैसी फिल्मों में काम किया था। इंदर ने 44 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा था।

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Tags

bollywood hindi newsbollywood news in HindiBreaking NewsEntertainment News In Hindikkkk deadkk dead latest newskk dead newskk deathkk death newskk death updatekk diekk dieskk event deathkk kolkata eventkk news updateskk singer deadkk singer dieslatest news todaysinger kksinger kk deadsinger kk diessinger kk passed away
विज्ञापन