बॉलीवुड की 'चांदनी' यानी श्रीदेवी हमेशा-हमेशा के लिए सितारों में खो गई. शनिवार रात दुबई में मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने गई श्रीदेवी को हार्ट अटैक पड़ा और उनकी मौत हो गई. वीडियो में देखें कि एक ओर ढोल-नगाड़े बज रहे हैं और शादी में परिवार संग शरीक हुई श्रीदेवी लोगों से गले मिल रही हैं. वीडियो में उनके पति बोनी कपूर और बेटी जान्हवी कपूर भी नजर आ रहे हैं.
मुंबईः बॉलीवुड की ‘चांदनी’ यानी श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं. बीती रात दुबई में उनकी मौत हो गई. श्रीदेवी की मौत की खबर से पूरा बॉलीवुड सदमे में है. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड ही नहीं बल्कि राजनीति के तमाम बड़े चेहरे श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देते हुए बॉलीवुड हंगामा ने ट्विटर पर उनका एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह एक शादी समारोह में पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं. नीचे दिए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ओर ढोल-नगाड़े बज रहे हैं और श्रीदेवी वहां आए लोगों से गले मिल रही हैं. वीडियो में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर और बेटी जान्हवी कपूर भी नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि शनिवार को श्रीदेवी परिवार के साथ दुबई में एक पारिवारिक शादी में शामिल होने गई थीं. मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान श्रीदेवी का बाथरूम में पैर फिसल गया, जिसकी वजह से वह बेहोश हो गईं. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टरों ने बताया कि हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई है. श्रीदेवी के साथ उनके पति बोनी कपूर और बेटी खुशी भी दुबई में मौजूद थे.
Another video of #SRIDEVI ji at a wedding in #Dubai three days back. She passed away last night. pic.twitter.com/EMSIZlkXWn
— BollyHungama (@Bollyhungama) February 25, 2018
श्रीदेवी का परिवार अपने रिश्तेदार मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए दुबई गया था. मोहित फिल्म प्रोड्यूसर सुरिंदर कपूर के नाती है और नोएडा फिल्म सिटी के फाउंडर संदीप मारवाह के बेटे हैं. वह बोनी कपूर के भांजे हैं और अर्जुन कपूर और सोनम कपूर के कजिन हैं. श्रीदेवी के निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड जगत सन्न रह गया. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं. श्रीदेवी के घर के बाहर उनके फैन्स का तांता लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि श्रीदेवी का शव रविवार शाम तक दुबई से भारत लाया जाएगा.