Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आप लोग मेरा साथ छोड़कर गए…तो जिंदगी, ये हैं श्रीदेवी के 11 सुपरहिट डायलॉग

आप लोग मेरा साथ छोड़कर गए…तो जिंदगी, ये हैं श्रीदेवी के 11 सुपरहिट डायलॉग

बॉलीवुड की चांदनी कही जाने वाली श्रीदेवी (54) का शनिवार रात दुबई में निधन हो गया. 13 अगस्त, 1963 को तमिलनाडु के शिवकाशी में जन्मी श्रीदेवी ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. श्रीदेवी की फिल्मों के डायलॉग्स की बात की जाए तो उनकी फिल्म में हमेशा उनके डायलॉग ऐसे लिखे जाते थे जो रियल लाइफ में कुछ सीख देते हो. ये हैं दिवंगत श्रीदेवी के 11 फेमस डायलॉग्स.

Advertisement
Sridevi demise dubai best dialogues
  • February 25, 2018 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी (54) हमेशा के लिए सितारों में खो गईं. श्रीदेवी के निधन से देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फैले उनके फैन्स सदमे में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई है. यह भी कहा जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मुत्यु हुई है. श्रीदेवी पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए दुबई गईं थीं. 13 अगस्त, 1963 को तमिलनाडु के शिवकाशी में जन्मी श्रीदेवी ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. श्रीदेवी की फिल्मों के डायलॉग्स की बात की जाए तो उनकी फिल्म में हमेशा उनके डायलॉग ऐसे लिखे जाते थे जो रियल लाइफ में कुछ सीख देते हो.

चांदनी फिल्म में उनके ज्यादातर डायलॉग्स उस समय लोगों की जुबान से उतरते नहीं थे. फिल्म चालबाज में डबल रोल हो या फिर मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर की हीरोइन के रूप में पत्रकार का किरदार, श्रीदेवी को उनकी एक्टिंग और उनकी किरदार में ढल जाने की काबिलियत की वजह से हमेशा याद किया जाएगा. श्रीदेवी की फिल्मों के यह 11 डायलॉग्स जो काफी लोकप्रिय हुए थे.

1- जब तुम मुझे अपना कहते हो तो अपने पे गुरूर आ जाता है – चांदनी.

2- प्यार हवा का झोंका है जो सब कुछ उड़ाकर ले जाता है – चांदनी.

3- मैं मदिरा नहीं पीती जी – चालबाज.

4- सभी बड़े होते हैं मगर कोई अपने बड़ों से बड़ा नहीं होता – लम्हे.

5- बड़ों के मुंह से निकली हुई गालियां छोटों को दुआ बनकर लगती हैं. जो बड़ों की डांट खा लेता है, वो जिंदगी की ठोकरें नहीं खाता – घर संसार.

6- प्यार एक जज्बात है, जो किया नहीं जाता..ये इत्तेफाक से हो जाता है – राम अवतार.

7- अगर आप लोग मेरा साथ छोड़कर गए तो जिंदगी आपका साथ छोड़ देगी – आर्मी.

8- मर्द खाना बनाए तो कला..औरत बनाए तो उसका फर्ज है – इंग्लिश विंग्लिश.

9- गलत और बहुत गलत में से चुनना हो तो आप क्या चुनेंगे – मॉम.

10- सवाल के जवाब में सवाल नहीं किया जाता – चांदनी.

11- लड़कियां कपूर की तरह होती हैं तीली लगी नहीं कि जलकर रोशनी देने लगती हैं और तुम लड़के ट्यूबलाइट की तरह होते हो, बहुत देर से जलते हो – मिस्टर बेचारा.

यह भी पढ़ें- ..तो इस वजह से दुबई में हो रही है श्रीदेवी के शव की फोरेंसिक जांच

Video: श्रीदेवी के निधन पर फूट-फूट कर रोए सांसद अमर सिंह, बोले- सिनेमा जगत के लिए आज ब्लैक डे

https://youtu.be/uYYvSqwujIM

https://youtu.be/1XXVw9skvXs

Tags

Advertisement