बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के नाम एक और रिकॉर्ड शामिल हो गया है. जी हां हांगकांग के मैडम तुसाद संग्रहालय में अभिनेता का मोम का पुतला लगया गया है. वहां अब तक लगे तीन मशहूर भारतीयों महात्मा गांधी, अमिताभ बच्चन, पीएम नरेंद्र मोदी के बाद वरुण धवन यह सम्मान पाने वाले चौथे शख्स हैं. वरुण ने वैक्स के पुतले के साथ अपनी स्टाइल में पोज दिया. यहां वरुण के साथ उनके पिता मशहूर निर्देशक डेविड धवन भी नजर आए.
नई दिल्ली: फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले वरुण धवन एक्टिंग में तो उस्ताद हैं हीं अब उनके नाम एक और रिकॉर्ड शामिल हो गया है. जी हां हांगकांग के मैडम तुसाद संग्रहालय में बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन का मोम का पुतला लगया गया है. वहां अब तक लगे तीन मशहूर भारतीयों महात्मा गांधी, अमिताभ बच्चन, पीएम नरेंद्र मोदी के बाद वरुण धवन यह सम्मान पाने वाले चौथे शख्स हैं. वरुण ने वैक्स के पुतले के साथ अपनी स्टाइल में पोज दिया. यहां वरुण के साथ उनके पिता मशहूर निर्देशक डेविड धवन भी नजर आए.
आपको बता दें हांगकांग में मैडम तुसाद म्यूजियम की टीम ने वरुण का नाप लिया था. टीम ने वरुण की आंखों का कलर मैच किया था और उनकी बॉडी का नाप लिया था. टीम ने वरुण का हेयर कलर मैच करने के अलावा क्ले पर उनके हाथ का साइज भी लिया था. अब म्यूजियम में उनका वैक्स स्टैच्यू बनकर तैयार है. वरुण ने सोशल मीडिया पर यहां से अपनी कई स्टैचू की फोटो शेयर की है.
वरुण धवन इन दिनों बॉलीवुड के डिमांडिंग स्टार में से एक हैं. उनकी फिल्म ‘जुड़वा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. आने वाले दिनों में भी को अपनी फिल्मों को लेकर खासे व्यस्त हैं. मैडम तुसाद में वरुण धवन की मोम की मूर्ति उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है जिसका जिक्र वो अपने ट्वीट में पहले कर चुके हैं.
https://www.instagram.com/p/BekQF3QH8hl/?hl=en&taken-by=varundvn
https://www.instagram.com/p/BekPhW_ntz1/?hl=en&taken-by=varundvn
https://www.instagram.com/p/BehmdkanCfd/?hl=en&taken-by=varundvn
फिल्म सुई धागा के सेट से सामने आया अनुष्का शर्मा का देसी लुक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
वरुण धवन ने शेयर की 6 पैक एब्स वाली तस्वीर तो तापसी पन्नू बोलीं- प्लीज खाना खा ले, नहीं तो