Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • स्वास्थ्य अभियान के तहत दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर ई- साइकिल चलाएंगे सलमान खान

स्वास्थ्य अभियान के तहत दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर ई- साइकिल चलाएंगे सलमान खान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस- वे पर इ- साइकिल चलाते नजर आएंगे. दरअसल, भारत सरकार स्वच्छ पर्यवरण और लोगों की सेहत के लिए ई-साइकिल को बढ़ावा देने की शुरुआत करने जा रही है. जिसका ब्रांड एम्बेसडर सलमान खान को बनाया गया है.

Advertisement
Salman khan birthday special
  • December 19, 2017 7:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस- वे पर इ-साइकिल चलाते नजर आएंगे. हालांकि, सलमान खान एक्सप्रेस- वे पर साइकिल किसी नई फिल्म की शूटिंग के लिए नहीं बल्कि सरकार के एक कैंपेन को बढ़ावा देने के लिए चलाएंगे. दरअसल, भारत सरकार प्रदुषण से बचाव करन के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के बाद अब स्वच्छ पर्यावरण और समाज में रह रहे लोगों की चिंता करते हुए इलेक्ट्रिक साइकिल ( ई- साइकल) को प्रचलन में लाने के लिए बढ़ावा देने की शुरूआत कर रही हैं. सरकार ने अपने इस कैंपेन के लिए एक्टर सलमान खान को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.

भारत सरकार की इस कैंपेन का उद्देश्य लोगों को सेहत के लिए जागरूक कर साइकिलिंग को बढ़ावा देना है. आपको बता दें कि यह आम तरह की साइकिल नहीं है, इन ई- साइकिलों में छोटी इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जिस वजह से यह साइकिल दूसरी साईकिलों से तेज चलेगी और कम समय के भीतर ज्यादा दूरी तय करेगी. इस मामले में केंद्रीय परिवहण मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि ‘भारत सरकार परिवहन के सबसे बेहतर और स्वस्थ साधन साइकिल को बढ़ावा देना चाहती है. छोटी मोटर से बनी यह साइकिल अन्य साइकिल के बदले ज्यादा दूरी को कम समय में तय करेगी. इस बारे में मेरी सलमान खान से भी बातचीत हो चुकी है. सरकार का यह कैंपेन लोगों में सेहत को लेकर जागरूकता पैदा करेगी.’

इसके साथ ही गडकरी ने कहा कि दूसरी पर्यावरण हितैषी ईंधन की जगह ई-वाहन लाना उनका सपना है. कुछ साल पहले जब गडकरी ने लोगों को इस बारे में बताया था तो लोग उन्हें सनकी समझते थे, हालांकि, अब उन लोगों को खुद इसकी जरूरत महसूस हो रही है. वहीं इस मामले में सूत्रों से खबर है कि सलमान खान की ट्रस्ट संस्था बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन भी ई- साइकिल निर्माताओं के साथ करार करने के लिए उनसे बातचीत कर रही है. आपको बता दें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे 14 लेन का बनाया गया है जिसमें 2.5 किमी का साइकिल ट्रैक भी बनाया गया है.

रिलीज से पहले ही सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है ने तोड़ा ये रिकॉर्ड

टाइगर जिंदा है के लेटेस्ट पोस्टर में दिखा सलमान खान और कैटरीना कैफ का जबरदस्त अंदाज

Tags

Advertisement