Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सौतेली मां श्रीदेवी से कभी ठीक नहीं रहे रिश्ते, मौत के वक्त यहां थे अर्जुन कपूर

सौतेली मां श्रीदेवी से कभी ठीक नहीं रहे रिश्ते, मौत के वक्त यहां थे अर्जुन कपूर

बॉलीवुड की चांदनी कही जाने वाली श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं. सौतेली मां के साथ बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के रिश्ते कभी ठीक नहीं रहे. अर्जुन बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना कपूर के बेटे हैं. मोना से बोनी कपूर को दो बच्चे (अर्जुन और अंशुला) हुए थे. श्रीदेवी से शादी के कुछ समय बाद मोना की मृत्यु हो गई थी. श्रीदेवी शनिवार रात जिस समय दुबई में अंतिम सांसें ले रही थीं उस समय अर्जुन कपूर अमृतसर में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. सौतेली मां की मौत की खबर मिलते ही वह रविवार को शूटिंग छोड़कर मुंबई पहुंच गए.

Advertisement
Arjun Kapoor Sridevi
  • February 25, 2018 7:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः बॉलीवुड की चांदनी कही जाने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं. भले ही वह करोड़ों दिलों पर राज करती थीं लेकिन बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना कपूर के बेटे बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के साथ उनके संबंध कभी अच्छे नहीं रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन कपूर ने अपने पिता की दूसरी फैमिली से कभी कोई रिश्ता नहीं रखा. अक्सर मीडिया में दिए बयानों में उनके अंदर सौतेली मां (श्रीदेवी) के साथ खराब रिश्तों की टीस हमेशा साफ दिखाई दी. जिस समय दुबई में श्रीदेवी अंतिम सांसें ले रही थीं उस समय अर्जुन कपूर अमृतसर में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. सौतेली मां की मौत की खबर मिलते ही वह रविवार को शूटिंग छोड़कर मुंबई पहुंच गए.

अर्जुन कपूर के पिता बोनी कपूर ने श्रीदेवी से दूसरी शादी की थी. पहली पत्नी मोना से उन्हें दो बच्चे (अर्जुन और अंशुला) थे. बोनी कपूर के श्रीदेवी से शादी के फैसले से परिवार में कोहराम मच गया था. इस शादी के कुछ समय बाद मोना का देहांत हो गया और अर्जुन के कंधों पर छोटी बहन अंशुला की जिम्मेदारी आन पड़ी. अर्जुन कपूर ने श्रीदेवी को कभी भी मां के तौर पर स्वीकार नहीं किया. अर्जुन और अंशुला कभी भी बोनी कपूर की दूसरी फैमली के करीब नहीं आ पाए. यही वजह है कि अर्जुन कभी अपनी सौतेली बहनों जाह्नवी और खुशी के बारे में बात नहीं करते हैं. हालांकि अर्जुन ने यह भी कहा कि वह पिता के परिवार से बात नहीं करते हैं तो इसका यह मतलब हरगिज नहीं है कि वह किसी तरह की दुर्भावना रखते हैं.

बहन अंशुला के साथ अर्जुन कपूर

कई बार इंटरव्यू के दौरान अर्जुन भावुक होते हुए भी दिखाई दिए हैं. अर्जुन कहते हैं कि वह अपनी बहन अंशुला से बेहद प्यार करते हैं. मां के चले जाने के बाद छोटी होने के बावजूद हमेशा अंशुला ने उनका ख्याल रखा है. अंशुला हमेशा उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी रही. वह उनसे भी ज्यादा बुरे दौर से गुजरी है. अंशुला को तो ठीक से मां का प्यार भी नहीं मिल पाया, इसके बावजूद वह उनसे स्ट्रॉंग है. अर्जुन कहते हैं कि अंशुला एक तरह से उनकी बच्ची की तरह है. एक इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा था कि अंशुला ही उनका घर और जिंदगी दोनों को संभाल रही है. अंशुला के बारे में बताते हुए अर्जुन कहते हैं, ‘अंशुला मुझसे ज्यादा मैच्योर है. वह पढ़ी-लिखी और ईमानदार है. वो मुझसे कहीं ज्यादा गंभीर है.’

हार्ट अटैक से नहीं, कार्डियक अरेस्ट से हुई श्रीदेवी की मौत, जानिए क्या है दोनों में फर्क

Tags

Advertisement