नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बाद भारतीय अभिनेता शाहरुख खान को कथित तौर पर फैजान खान नाम के शख्स से जान से मारने की धमकी मिली है, हालांकि इस मामले में महाराष्ट्र के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रायपुर के आरोपी ने एक्टर से बड़ी फिरौती मांगी है.
रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले को संज्ञान में लेते हुए महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम रायपुर भेजी गई है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये मामला शाहरुख के केस से जुड़ा है या कुछ और. शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी भरे कॉल आने की तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. जिस नंबर से धमकी दी गई है वह नंबर छत्तीसगढ़ के फैजान नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है.
हालांकि अब इस मामले पर मुंबई पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ रायपुर पहुंच चुकी है. दरअसल, जब पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो वह रायपुर की निकली, जिसके बाद पुलिस की टीम रायपुर के लिए रवाना हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अभिनेता शाहरुख खान को धमकी देने के आरोप में मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमें पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ धारा 308(4), 351(3)(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है.
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को ये धमकी सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के कुछ दिन बाद आई है. हालांकि जिसमें काले हिरण की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए सलमान को निशाना बनाने वाले गिरोह ने धमकी दी है और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है।
ये भी पढ़ें: छठ के समय भगवा का साथ देनी वाली साध्वी प्रज्ञा की हालत हुई खराब, खुद कहीं जिंदा रही तो…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…