नई दिल्लीः विमान में उड़ान के दौरान एक पक्षी के टकराने का मामला सामने आया है। इस कारण विमान में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक टीवे एयर की फ्लाइट बोइंग 737-800 के इंजन में आग लग गई। आग के कारण विमान में बैठे 122 यात्रियों में हाहाकार मच गया। बता दें कि यह विमान […]
नई दिल्लीः विमान में उड़ान के दौरान एक पक्षी के टकराने का मामला सामने आया है। इस कारण विमान में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक टीवे एयर की फ्लाइट बोइंग 737-800 के इंजन में आग लग गई। आग के कारण विमान में बैठे 122 यात्रियों में हाहाकार मच गया। बता दें कि यह विमान 122 यात्रियों को लेकर साउथ कोरिया जा रहा था। तभी उसके स्टारबोर्ड से पक्षी टकरा गया। इसके बाद फ्लाइट के इंजन आग की लपेटे में आ गई। हालांकि गनीमत रही कि फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग सुरक्षित तरीके से हो गई। इस दौरान सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक एक पक्षी उड़ने के दौरान फ्लाइट के स्टारबोर्ड इंजन से टकरा गया। इसके बाद इंजन में आग लग गई। देखते ही देखते इंजन से आग की तेजी से फैलने लगी। प्लेन में यात्रियों ने इंजन से आग निकलते हुए देखी तो सभी खौफ में आ गए। जिसके विमान में हाहाकार और अफरातफरी मच गई। प्लेन तेज रफ्तार होने की वजह से इंजन की आग लगभग विमान के पिछले हिस्से तक पहुंच गईं।
पायलट ने यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा के लिए इंचियोन हवाईअड्डे पर उतरने के बजाए फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट में सवार यात्रियों ने इस घटना का हाल बताया है। एक यात्री ने बताया, मेरे हाथ कांप रहे थे और मेरा परिवार एक शब्द भी नहीं बोल पा रहा था। मैं सचमुच सहमा हुआ था। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी फिर से फ्लाइट से जाऊंगा। जिस समय प्लेन में आग लगी उस वक्त का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ेः