नई दिल्लीः इंस्टाग्राम पर बेहद ही लोकप्रिय, एक्सरसाइज करने के साथ अपनी फिटनेस पर ध्यान देने वाले ब्राजील के 33 वर्षीय बॉडीबिल्डर(Bodybuilder) डॉस सैंटोस की एक कार्डिएक अरेस्ट से मौत हो गई है। बता दें कि डॉस सैंटोस पेशे से एक डॉक्टर थे। हालांकि, उन्हें बॉडीबिल्डिंग का बेहद ही शौक था। सीएनएन ब्रासील ने अपनी रिपोर्ट में इस खबर की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें साओ पाउलो के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जिंदगी से जंग लड़ने के बाद रविवार (19 नवंबर) को डॉस सैंटोस की मौत हो गई।। उनके निधन पर उनके क्लिनिक की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि डॉक्टर और बॉडीबिल्डर को लिवर में ट्यूमर था, जिसके कारण ब्लीडिंग के बाद उन्हें कार्डिएक अरेस्ट का सामना करना पड़ा।
बता दें कि डॉक्टर ने इस बात से इनकार किया कि उनकी मौत एनाबॉलिक स्टेरॉयड के उपयोग के कारण हुई। डॉस सैंटोस इंस्टाग्राम पर नियमित तौर से अपने फॉलोअर्स को अपनी फिटनेस, फैशन और यात्रा से संबंधित अपडेट करते थे। इनके इंस्टाग्राम पर 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। दरअसल, हाल ही में उनकी कैरोलिन सांचेस से सगाई हुई थी, जो खुद एक बॉडीबिल्डर(Bodybuilder) हैं।
जानकारी के मुताबिक, डॉ. सैंटोस साओ पाउलो के दक्षिण में मोएमा में स्थित अब्बास डुआर्टे क्लिनिक में काम करते थे। वहीं पर उनकी मंगेतर कैरोलिन सांचेस भी काम करती थीं। रिपोर्ट के अनुसार अभी भी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि जब उनकी मौत हुई और उस दौरान वे अपने ट्यूमर का इलाज करवा रहे थे या नहीं।
यह भी पढ़े: China Pneumonia Update: चीन में बच्चों में फैलती बीमारी पर भारत सरकार की नजर
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…