मुंबईः MRI मशीन में फंसकर युवक की मौत मामले की जांच के लिए BMC ने गठित की जांच कमेटी

मुंबई के नायर अस्पताल में एमआरआई मशीन में फंसकर 32 साल के राजेश मारू की मौत की जांच के लिए बीएमसी ने समिति बनाई है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि हम जांच में पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं. वहीं राजेश के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Advertisement
मुंबईः MRI मशीन में फंसकर युवक की मौत मामले की जांच के लिए BMC ने गठित की जांच कमेटी

Aanchal Pandey

  • January 29, 2018 6:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः एमआरआई मशीन में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत के मामले की जांच के लिए बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कर्पोरेशन (बीएमसी) ने समिति का गठन किया है. बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को हुए हादसे के बाद बीएमएसी सभी अस्पतालों के लिए कड़े नियम जारी करने की भी योजना बना रही है. नायर अस्पताल के प्रबंधन का कहना है कि हम जांच में पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं.

बता दें कि अपने रिश्तेदार के साथ अस्पताल गए 32 साल के राजेश मारू की एमआरआई मशीन में फंसकर मौत हो गई थी. राजेश हाथ में ऑक्सीजन सिलेंडर लिए एमआरआई रूम में जैसे ही दाखिल हुए एमआरआई मशीन ने उन्हें सिलेंडर के साथ ही खींच लिया. नायर अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि राजेश मारू की मौत की जांच के लिए बीएमसी ने डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर के देखरेख में कमेटी गठित की है.

नायर अस्पताल के डीन डॉ. रमेश भरमल का कहना है कि ये एक भयावह दुर्घटना थी हम जांच में पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं चूंकि पुलिस जांच कर रही है इसलिए हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते कि यह घटना कैसे घटी. बता दें कि राजेश मारू के परिजनों ने आरोप लगाया कि वार्ड ब्यॉय ने राजेश को सिलेंडर अंदर ले जाने को कहा जिस पर राजेश के परिजनों ने विरोध भी किया लेकिन वार्ड ब्यॉय ने कहा कि एमआरआई मशीन बंद है लेकिन जैसे ही राजेश अंदर घुसा मशीन ने उसे अपनी ओर खींच लिया जिससे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- मुंबई के नायर अस्पताल में रूह कंपा देने वाला हादसा, MRI मशीन में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़ में मानवता शर्मसार, AIIMS से शव वाहन नही मिला तो ठेले पर पति की लाश रखकर राजधानी की सड़कों पर घूमती रही महिला

 

Tags

Advertisement