फ्लाइट में 60 साल के बुजुर्ग के मुंह से बहने लगा खून, इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हुई मौत

नई दिल्ली। मेडिकल इमरजेंसी के चलते मदुरै-दिल्ली उड़ान को इंदौर की ओर डायवर्ट करते हुए स्थानीय हवाई अड्डे पर शनिवार शाम 05:30 बजे के आस-पास उतारा गया था। बता दें , हवाई अड्डे से यात्री को एक निजी अस्पताल भेजा था और वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था ।जानकारी के मुताबिक , मदुरै से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में शनिवार को एक यात्री की तबीयत अचानक ख़राब हो गई थी । उसके तुरंत बाद ही उनके मुंह से खून निकलने लगा था । इसके बाद ही फ्लाइट को डायवर्ट किया गया और इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी । इसके बाद 60 वर्षीय यात्री को हवाई अड्डे के पास एक नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था ।

नॉएडा के रहने थे अतुल गुप्ता

मिली जानकारी के मुताबिक , हवाई अड्डे से गुप्ता को एक निजी अस्पताल भेजा गया था , जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। अतुल गुप्ता को हवाई अड्डे से अस्पताल ले जाने वाले एक डॉक्टर के मुताबिक, वह हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पहले ही जूझ रहे थे। सूत्रों के मुताबिक , यात्री को अस्पताल भेजने के लिए इंदौर हवाई अड्डे पर उतारने के बाद इंडिगो की मदुरै-दिल्ली उड़ान शनिवार शाम 06:40 बजे मूल गंतव्य के लिए रवाना हुई थी । बता दें , एयरोड्रम पुलिस थाने के एक उप निरीक्षक ने बताया कि गुप्ता नोएडा के रहने वाले थे और पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

#diabetes diet plan for weight loss70 year old woman arrestedaround the worldbest barber in the worldblood on the tracksblowin in the windbob dylan blowin' in the windentertainment tonightflight 914heart stent
विज्ञापन