नई दिल्ली. इस बार चंद्र ग्रहण 2018, ब्लडमून 2018 27 जुलाई को पड़ने जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस बार का यह चंद्र ग्रहण काफी महत्वपूर्ण होगा. 27 जुलाई को पड़ने वाला यह चंद्र ग्रहण सदी का सबसे लंबा और पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. यह चंद्र ग्रहण 1 घंटा 43 मिनट तक रहेगा. इस बार का चंद्र ग्रहण भारत के अलावा कई पश्चिमी देशों में देखने को मिलेगा. करीब दो घंटे लंबा यह चंद्र ग्रहण दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, पश्चिम एशिया, आस्ट्रेलिया और यूरोप में दिखेगा.
ज्योतिष जानकारों की मानें तो इस बार यह विशेष संयोग 104 साल बाद बन रहा है. इस चंद्र ग्रहण को ब्लडमून कहा जा रहा है. इसी प्रकार सुपरमून भी खगोलिय आकाशीय घटना है. जिसमें चंद्रमा अपनी धरती के सबसे नजदीक दिखाई देता है. इस दिन पूर्ण चंद्रमा साफ दिखाई देता है. इस बार इसका प्रभाव कई राशियों पर देखने को मिलेगा. इस चंद्र ग्रहण का असर कुछ राशि के जातकों पर शुभ भी देखने को मिलेगा.
इस ग्रहण का प्रभाव चार राशियों मेष, सिंह, वृश्चिक व मीन के लिए उत्तम देखने को मिला. इसके इत्तर मिथुन, तुला, मकर और कुंभ के लिए चंद्र ग्रहण शुभ नहीं ही. इन चार राशि के जातक खास ध्यान दें और कुछ कार्यों को बिल्कुल न करें.
जानिए कब से कब तक है चंद्र ग्रहण 2018, ब्लडमून 2018
-27 व 28 जुलाई को 3 घंटे 55 मिनट का खग्रास चंद्रग्रहण होगा.
सूतक-आषाढ़ पूर्णिमा ग्रहण प्रारंभ होने के तीन प्रहर यानी 9 घंटा पहले शुरू होगा.
-मोक्ष तड़के 3.55 बजे होगा.
-ग्रहण स्पर्श रात 11:45 बजे.
-ग्रहण सम्मिलन रात 1 बजे.
-उन्मूलन रात 2:45 बजे होगा.
फैमिली गुरु: आत्मविश्वास की है कमी तो ये अचूक उपाय बढ़ाएंगे आपका कांफिडेंस
गुरु मंत्रः क्या आपका बच्चा भी रहता है चिड़चिड़ा और नहीं लगता है पढ़ने में ध्यान, ये है वजह
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…