देश-प्रदेश

आंखों में पट्‌टी, सिर पर सूर्य भगवान… प्राण प्रतिष्ठा से पहले देखिए रामलला की पहली झलक

अयोध्या/लखनऊ: यूपी के अयोध्या में 16 जनवरी से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान की शुरूआत हो चुकी है. अनुष्ठान के तीसरे दिन यानी गुरुवार को रामलला की मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह में बने आसन पर रख दिया. लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद कारीगरों ने 200 किलो वजनी मूर्ति को आसन पर खड़ा कर दिया. इस बीच प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के चौथे दिन यानी आज रामलला की मूर्ति की पहली झलक सामने आई है. नीले और काले पत्थर से बनी इस मूर्ति में भगवान का विहंगम स्वरूप दिखाई दे रहा है. हालांकि, उनकी आंखों पर पट्‌टी बंधी हुई है.

22 जनवरी को खुलेगी आंखों की पट्टी

बता दें कि 5 साल के रामलला की मूर्ति के चारों ओर आभामंडल बनाया गया है. जिसमें सनातन धर्म के चिह्न बने हैं. जैसे-शंख, ओम आदि. वहीं, रामलला के सिर के पीछे भगवान सूर्य की प्रतिमा उकेरी गई है. दाहिने हाथ से रामलला आशीर्वाद दे रहे हैं. जबकि बाएं हाथ से भगवान धनुष पकड़ेंगे. 22 जनवरी को रामलला की आंखों से पट्‌टी खोली जाएगी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला को सोने की सलाई से काजल लगाएंगे. फिर उन्हें शीशा दिखाएंगे.

प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में निर्माणधीन मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. जिसे लेकर राम नगरी में तैयारियां जोरो पर हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई राजनेता और गणमान्य लोग शामिल होंगे. इसके साथ ही देशभर से 4000 साधु-संत भी इसमें हिस्सा लेंगे.

दीवाली की तरह मनाएं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर बीते दिनों सभी मंत्रियों से फीडबैक लिया. इसके साथ ही उन्होंने मंत्रियों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीवाली जैसा उत्सव मनाने के लिए कहा है. मंत्रियों से कहा गया है कि वे 22 जनवरी को अपने घरों में दीपक प्रज्ज्वलन करें और गरीब लोगों को खाना खिलाएं. इसके साथ ही सभी सांसदों से कहा गया है कि वे 22 जनवरी के बाद अपने संसदीय क्षेत्रों के लोगों को ट्रेनों के जरिए अयोध्या के लिए रवाना करें.

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने जारी किया राम मंदिर का डाक टिकट, 20 से अधिक देशों के टिकट शामिल

Vaibhav Mishra

असिस्टेंट प्रोड्यूसर- इनखबर | राजनीति और विदेश के मामलों पर लिखने/बोलने का काम | IIMT कॉलेज- नोएडा से पत्रकारिता की पढ़ाई | जन्मभूमि- अयोध्या, कर्मभूमि- दिल्ली

Recent Posts

जल्द श्रीलंका दौरे पर जाएंगे PM मोदी, राष्ट्रपति दिसानायके का न्योता स्वीकारा

नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…

13 minutes ago

बांग्लादेश के लिए कलंक है यूनुस! दिल्ली से ऐसी दहाड़ीं शेख हसीना, कांप उठा ढाका

भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…

17 minutes ago

इकरा हसन के विधायक भाई ने योगी की पुलिस को दौड़ाया, कैराना में महा-बवाल!

इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…

25 minutes ago

गावस्कर ने दिया गुरुमंत्र, सचिन ने दी सलाह, क्या अब चलेगा कोहली का बल्ला ?

क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…

32 minutes ago