नई दिल्ली: दिवाली से पहले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पूर्व संध्या पर पेट्रोल के स्टोरेज रूम में एक बड़ा हादसा हो गया। पेट्रोल के स्टोरेज रूम में ब्लास्ट से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि इस हादसे में दो लोग घायल हो गये हैं। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं।
जानकारी के अनुसार पेट्रोल के गैलन और ड्रम में बुधवार की शाम को ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। बताया जा रहा है कि स्टोर रूम में अवैध रूप से पेट्रोल ड्रम और गैलन में इकट्ठा किया गया था, जिसके कारण ये हादसा हो गया और कई लोग इसकी चपेट में गए। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई। मां और दो बच्चों की मौत हुई जबकि पिता (रमेश काची) की हालत काफी गंभीर है। इस हादसे के बाद दमकल की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक अवैध रूप से पेट्रोल जमा किया गया था और उसकी बिक्री की जाती थी। हादसे की चपेट में जो लोग आए हैं उनमें मां और दो बच्चों की मौत हुई जबकि पिता (रमेश काची) की हालत काफी गंभीर है। बताया जा रहा है कि विस्फोट की तीव्रता इतनी भयावह थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा उश समय हुआ जब घर में रखे ज्वलनशील पदार्थ में अचानक ब्लास्ट हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Also Read…
भारत ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 211 रन से हराया। इस मैच में…
दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पहलवान…
राजस्थान के प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा काफी सुर्खियों में हैं. सुशीला की बॉलिंग को देखते…
ट्रेन से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच एक…
योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर…