श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बनिहाल के पास धमाके की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि जवाहर टनल के पास एक सेंट्रो कार में धमाका हुआ है. धमाके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई है. धमाके के वक्त सीआरपीएफ का काफिला भी वहीं से गुजर रहा था. हमले में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीें है. इस घटना पर अभी और जानकारी आना बाकी है.
मालूम हो कि बीते 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के ही पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए भीषण आतंकी हमले में 45 जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.
धमाके के बारे में बताते हुए सीआरपीएफ ने किसी प्रकार की आतंकी घटना से इनकार किया है. अधिकारियों ने बकाया कि पहली नजर में यह सिलिंडर ब्लास्ट का मामला दिख रहा है. उन्होंने कहा कि घटना के वक्त सीआरपीएफ का काफिला सेंट्रो कार से दूर था इसलिए हादसे में सुरक्षाकर्मियों को किसी प्रकार का खतरा नहीं हुआ. अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच जारी है.
उल्लेखनीय है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त तनाव देखने को मिला था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ शब्दों में कहा था कि वह सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला जरूर लेंगे.
पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारतीय वायु सेना के जवानों ने बीते 26 फरवरी को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित बालाकोट, चिकोटी और मुजफ्फराबाद में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों और ट्रेनिंग कैपों को ध्वस्त कर दिया और 300 से ज्यादा आतंकी मार गिराए.
भारतीय वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी वायु सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की कोशिश की, लेकिन भारतीय जांबाजों ने उन्हें खदेड़ दिया. हालांकि इस दौरान भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पीओके में पाक सेना के हाथ लग गए. हालांकि बाद में शांति की पहल करते हुए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अभिनंदन को रिहा करने की घोषणा की.
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…