Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Black buck poaching case highlights: सलमान खान की जमानत अर्जी पर कल आएगा फैसला

Black buck poaching case highlights: सलमान खान की जमानत अर्जी पर कल आएगा फैसला

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान की जमानत अर्जी पर जोधपुर सेशन कोर्ट कल अपना फैसला सुनाएगाी . गुरूवार कोर्ट ने उन्हें मामले में दोषी ठहराते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी.

Advertisement
सलमान खान, जेल की सजा
  • April 6, 2018 10:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: सलमान खान की जमानत अर्जी पर जोधपुर सेशन कोर्ट कल यानी की शनिवार को अपना फैसला सुनाएगी. गुरूवार सलमान खान के वकीलों ने जमानत याचिका दाखिल कर दी थी. कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करने से इंकार कर दिया था. इस मामले में अगर सलमान खान को जमानत नहीं मिलती है तो उनके वकीलों को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा. 

आपको बता दें कल जोधपुर कोर्ट ने उन्हें काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराया था साथ ही पांच साल की सजा भी सुनाई थी. इसके अलावा बाकी कलाकारों को रिहा कर दिया गया था.  बता दें सलमान खान की जेल में पहली रात बेचैनी भरी कटी. उन्हें चार कंबल दिया गया था. रात में उन्होंने डिनर नहीं किया. घर वाले खाना लेकर आए थे लेकिन जेल प्रशासन ने उस खाने को सलमान को खाने नहीं दिया. जो जेल का खाना था वहीं सलमान को दिया गया था और उन्होंने खाना खाने से इंकार कर दिया. 

सलमान खान ने अपनी याचिका में कहा…

जिन गवाहों के बयान के आधार पर मुझे दोषी ठहराया गया वो विश्वास योग्य नहीं हैं. मुख्य गवाह समेत दूसरे सभी गवाहों के बयान संदेहास्पद है. 1998 में दिए उनके बयान को सही नहीं मानना चाहिए. सलमान खान को सजा इस लिए मिली क्योंकि वो एक सेलिब्रिटी है. मुख्य गवाह घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर थे ऐसे में ये किसी के लिए संभव नहीं है कि 2 किलोमीटर दूर से वो गोली चलने की आवाज को सुन सकते और 2 किलोमीटर दौड़कर घटना की जगह पर पहुंच सकें. ऐसे मे उनके बयान को सच नहीं मानना चाहिए. 

11:30 am: जोधपुर सेशल कोर्ट सलमान खान की जमानत याचिका पर कल सुनवाई करेगी.

11:00 am: सलमान खान की जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. उनकी वकील ने मजिस्ट्रेस के सामने मामले को पेश कर रहे हैं.   

10:45 am:  सलमान खान के वकीन ने आरोप लगाया है कि सलमान खा केस छोड़ने के लिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. जमानत अर्जी पर जल्द होगी सुनवाई. 

10:30 am: सलमान खान की बहने अलवीरा और अर्पिता सेशन कोर्ट पहुंच चुकी हैं जहां सलमान की जमानत पर सुनवाई होनी है. उनके साथ सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा भी नजर आए को कई सालों के सलमान की सुरक्षा में तैनात हैं. सलमान खान के फैंस भी सेशन कोर्ट के बाहर उनकी रिहाई का इंतजार कर रहे हैं. 

कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर के आरोपों पर बोली मां, बेटे को है ड्रग्स की लत

Video: पत्रकार के सवाल पर भड़क उठीं कश्मीरा शाह, पति कृष्णा अभिषेक को करवाना पड़ा शांत

https://www.youtube.com/watch?v=gVre1d_qZX0

 

 

 

Tags

Advertisement