ग़ाज़ियाबाद : एक ओर जहां चीन, अमेरिका और जापान में कोरोना का कहर जारी है भारत और दुनिया के बाकी देश इसे लेकर सचेत हो गए हैं. जहां कोरोना का असर धीरे-धीरे भारत में भी दिखना शुरू हो गया है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ब्लैक और व्हाइट फंगस का पहला केस देखने को मिला है. कोरोना की नई लहर के खतरे के बीच ब्लैक और व्हाइट फंगस के पहले केस ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. जानकारी के अनुसार जिस मरीज में पहला मामला पाया गया है उसकी उम्र 55 वर्ष है.
मालूम हो ब्लैक फंगस के मामले उन मरीजों में पाए जाते हैं जिन्हें बहुत अधिक स्टेरॉयड दिए गए हों. इसके उलट व्हाइट फंगस के केस उन मरीजों में भी संभव हैं, जिन्हें कोरोना नहीं हुआ है. आंख और ब्रेन पर ब्लैक फंगस में सबसे ज़्यादा प्रभाव पड़ता है. और व्हाइट फंगस आसानी से लंग्स, किडनी, आंत, पेट और नाखूनों को प्रभावित करता है. इसके अलावा डेथ रेट के लिए भी ब्लैक फंगस ज्यादा जाना जाता है जिसमें डेथ रेट 50% के आसपास है. यानी दो में से केवल एक व्यक्ति के बचने की संभावना होती है. लेकिन व्हाइट फंगस को लेकर अब तक किसी भी प्रकार का आंकड़ा जारी नहीं किया गया है.
गुरुवार को कोरोना को देखते हुए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ऐलान किया है कि एक जनवरी से छह देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य होगा. यात्रा करने से पहले विदेशी यात्रियों को अपनी नेगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. जिन देशों के लिए ये नियम लागू किया गया है उनमें चीन, हांग कांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड शामिल हैं. इंटरनेशनल ट्रैवल को लेकर भारत सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है.
मालूम हो 24 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों में से 2 प्रतिशत का रैंडम कोरोना टेस्ट करवाया गया है. स्वास्थ्य अधिकारी एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
पाकिस्तान की सिंध विधानसभा में 'बिहारी' शब्द को लेकर हंगामा हुआ। विधायक सैयद एजाज उल…
सर्दियों में रोजाना 5 प्रकार के ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से स्वास्थ्य को कई…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस…
टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस मां बन…
ट्रेन की जनरल बोगी में आग लग गई और हादसा बक्सर के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन…
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मौसम है और लोग अपने-अपने तरीके से ठंड से बचने की…