काली फिल्म विवाद: कोलकाता। काली फिल्म के पोस्टर को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस पोस्टर विवाद पर कई राजनीतिक दल के नेता भी टिप्पणी कर चुके है। जिसमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की टिप्पणी ने विवाद को और तूल दे दी। टीएमसी सांसद ने फिल्म के पोस्टर का […]
कोलकाता। काली फिल्म के पोस्टर को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस पोस्टर विवाद पर कई राजनीतिक दल के नेता भी टिप्पणी कर चुके है। जिसमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की टिप्पणी ने विवाद को और तूल दे दी। टीएमसी सांसद ने फिल्म के पोस्टर का समर्थन करते हुए कई ऐसी बातें कही जिसे लेकर बीजेपी लगातार उनपर हमलावर है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को इशारों ही इशारों में नसीहत दी है। उन्होंने मौजूदा विवाद से जुड़े सवाल पर कहा कि लोगों की भावनाओं को समझना होगा। हालांकि, इस दौरान ममता ने महुआ मोइत्रा का नाम नहीं लिया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजधानी कोलकाता में कहा कि हम काम करते समय गलतियाँ करते हैं लेकिन उन्हें सुधारा जा सकता है। कुछ लोग अच्छे काम नहीं देखते और अचानक चिल्लाने लगते हैं। नकारात्मकता हमारे मस्तिष्क को प्रभावित करती है तो आइए पॉजिटिव सोचें।
काली विवाद को पैदा करने वाली फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने कहा कि अब मैं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हूं। डायरेक्टर लीना ट्वीट करते हुए लिखा कि ऐसा लगता है कि पूरा देश मुझे सेंसर करना चाहता है। उन्होंने कहा कि देश सबसे बड़े लोकतंत्र से सबसे बड़ी नफरत की मशीन बनता जा रहा है। मुझे सेंसर करना चाहता है। मैं इस समय कहीं भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं।
इसी के साथ अन्य ट्वीट में लीना ने कहा कि ये ट्रोल मेरी कला स्वतंत्रता के पीछे हैं। अगर मैं राइटविंग भीड़ माफिया के लोगों से डर कर अपनी आजादी को छोड़ दूं। तो इस तरह सबकी आजादी पर सवाल खड़ा होगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपनी आजादी अपने पास रखूंगी, फिर चाहे जो हो। बता दें कि लीना मणिमेकलई वहीं शख्स हैं जिन्होंने काली विवाद को जन्म दिया है। लीना ने फिल्म काली का पोस्टर ट्वीट किया था। इस ट्वीट में मां काली सिगरेट पीते दिख रही थीं।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया