मुंबई। फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवाद अब बढ़ता जा रहा है। पश्चिम बंगाल से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा विवादित पोस्टर का समर्थन करने के बाद ये विवाद ओर ज्यादा बढ़ गय़ा. इसी बीच अब हिंदू धर्म की देवी काली मां की आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने और काली विवाद को पैदा करने वाली फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने कहा कि अब मैं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. डायरेक्टर लीना ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘ऐसा लगता है कि पूरा देश मुझे सेंसर करना चाहता है.
दरअसल, लीना ने काली (Kaali) फिल्म का पोस्टर ट्वीट किया था जिसमें मां काली सिगरेट (Cigarette) पीते दिखाई दे रही थीं. लीना के इस ट्वीट का देशभर में विरोध होने लगा और आम जनता से लेकर राजनेताओं ने आपत्ति जताई. वहीं, लीना के खिलाफ केस भी दर्ज कराए गए है. विवाद को तेजी से गरमाते देख ट्विटर के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने लीना के इस पोस्ट को तुरंत डिलीट कर दिया. इन सब के बावजूद लीना नहीं रुकी और उन्होंने गुरुवार सुबह 7.15 बजे एक और ट्वीट कर भगवान शिव-मां पार्वती पर विवादित पोस्ट कर दिया.
बता दें कि लीना ने इस ट्वीट में एक तस्वीर को साझा किया जिसमें भगवान शिव-मां पार्वती का रोल प्ले करने वाले सिगरेट पीते दिख रही हैं. लीना के इस ट्वीट पर राजनेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ये मामला जानबूझकर उकसाने वाला है. देश के आम लोग ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की. लोगों ने उनके ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘बार-बार हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचाना बंद करें.’
वहीं, अब इसी ट्वीट के कुछ घंटों बाद लीना ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने खुद को असुरक्षित बताया. उन्होंने कहा कि, “ऐसा लगता है कि पूरा देश- जो अब सबसे बड़े लोकतंत्र से सबसे बड़ी नफरत की मशीन बनता जा रहा है. मुझे सेंसर करना चाहता है. मैं इस समय कहीं भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा हूं.”
इसी के साथ अन्य ट्वीट में कहा कि, “ये ट्रोल मेरी कला स्वतंत्रता के पीछे हैं. अगर मैं राइटविंग भीड़ माफिया के लोगों से डर कर अपनी आजादी को छोड़ दूं तो इस तरह सबकी आजादी पर सवाल खड़ा होगा. उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं अपनी आजादी अपने पास रखूंगी, फिर चाहे जो हो.’ बता दें कि, लीना मणिमेकलई वहीं शख्स हैं जिन्होंने काली विवाद को जन्म दिया है. लीना ने फिल्म काली का पोस्टर ट्वीट किया था. इस ट्वीट में मां काली सिगरेट पीते दिख रही थीं.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…