Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जमानत मिलने के बाद गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचकर फैंस को इशारे से बोले सलमान खान, घर जाओ और सो जाओ

जमानत मिलने के बाद गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचकर फैंस को इशारे से बोले सलमान खान, घर जाओ और सो जाओ

सलमान खान को काला हिरण शिकार के मामले में शनिवार दोपहर को जोधपुर सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई. जेल से छूटने पर सलमान चार्टर्ड प्लेन से मुंबई पहुंचे. जहां बांद्रा इलाके में स्थित सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने उनके सैंकड़ों फैंस भाईजान की एक झलक का इंतजार कर रहे थे. घर पहुंचकर सलमान खान फैंस के लिए अपनी बालकनी में पहुंचे और शुक्रिया के अंदाज में अपने फैंस को हाथों के इशारे से वापस जाने को कहा.

Advertisement
Salman khan arrives mumbai
  • April 8, 2018 12:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. 20 साल पहले काला हिरण शिकार के मामले में जेल गए बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को शनिवार दोपहर को जमानत मिल गई. जेल से छूटकर सलमान सीधा मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे. वहां पहले से ही सैंकड़ों फैन सलमान की एक झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. घर पहुंचने पर सलमान अपने फैंस से रूबरू होने बालकनी में पहुंचे और शुक्रिया के अंदाज में अपने फैंस को हाथों के इशारे से वापस जाने को कहा. उनका इशारा कुछ ऐसा था जैसे कह रहे हों कि घर जाकर सो जाइए चिंता की कोई बात नहीं है.

गौरतलब है कि इस दौरान सलमान खान के साथ में उनके पिता सलीम खान, बहने अर्पिता का बेटा, शेरा समते परिवार के कुछ लोग मौजूद थे. वहां पहुंचकर सलमान ने फैंस के साथ इशारों में बात की और अपने दोनों हाथों से उन्हें घर वापस लौट जाने के लिए कहा. बता दें कि शनिवार के दोपहर 3 बजे जोधपुर के सेशन कोर्ट से सलमान को जमानत मिल गई. जिसके बाद चार्टर्ड प्लेन से वे सीधा मुंबई पहुंचे. सलमान के पहुंचने से पहले ही उनके घर के सामने सैंकड़ों की तादाद में फैंस मौजूद हो गए थे.

फैंस को इशारा करते हुए सलमान खान 

बताते चलें कि जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराते हुए 5 साल की सजा सुनाई. हालांकि कोर्ट ने सैफ अली खान, तब्बू, नीलम कोठारी और सोनाली ब्रेंदे को इस मामले में बरी कर दिया. कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 7 मई रखी है. वहीं सलमान खान बिना कोर्ट की मंजूरी के बिना देश छोड़कर नहीं जा सकते. इस मामले में कोर्ट ने कहा है कि सात मई को होने वाली सुनवाई के दौरान सलमान खान को कोर्ट में पेश होना है.

जेल में नाराज आसाराम ने कहा- सलमान खान से मिलने सब आए, मुझसे कोई नहीं

काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान को मिली बेल से गदगद हुआ बॉलीवुड, सेलिब्रिटीज ने ऐसे दी बधाई

Tags

Advertisement